इतना बदल गई है शाहरुख की 'कल हो ना हो' में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस, पहचानना हुआ मुश्किल... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इतना बदल गई है शाहरुख की ‘कल हो ना हो’ में नजर आ चुकी ये एक्ट्रेस, पहचानना हुआ मुश्किल…

चाइल्ड आर्टिस्ट झनक शुक्ला को फिल्म ‘कल हो ना हो’ में खूब पसंद किया गया था। 17 साल

17 साल पहले 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘कल हो न हो’ में प्रिटी जिंटा की छोटी बहन जिया का किरदार निभाने वाली क्यूट बच्ची अब काफी बड़ी हो गई है। इस बच्ची का नाम झनक शुक्ला  है और 17 सालों में उसका लुक इतना बदल चुका है कि अब उसे पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि झनक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। फोटोज में देखने पर साफ पता चलता है कि वे थोड़ी सी फैटी हो गई हैं। 
1608016228 screenshot 2
झनक की मां और टीवी एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें झनक ने अपने एक्ट‍िंग कर‍ियर की शुरुआत से लेकर अभी वो क्या कर रही हैं, इन सब बातों का खुलासा किया है। झनक ने लिखा- टीवी से मेरा नाता काफी पुराना रहा है। मेरे मम्मी- पापा इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रहे हैं, इसलिए टीवी की दुनिया में कदम रखना मेरे लिए ज्यादा मुश्किल नहीं था। जब मैं छोटी थी, तो अक्सर अपनी मम्मी के साथ शूट पर जाती थी। वहीं से मेरे एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी। 
1608016197 default
झनक आगे लिखती हैं- मुझे सबसे पहले एक बैंक की ऐड के लिए सिलेक्ट किया गया था।  इमोशनल मैं बचपन से ही थी और उस ऐड में मेरे किरदार की रिक्वायरमेंट भी इमोशनल ही थी।  इसलिए वो चीज़ काम कर गई और वो ऐड बेस्ट एडवर्टाइजमेंट ऑफ द ईयर का खिताब जीत गई। 
1608016401 screenshot 3
उसके बाद मुझे मेरा सुपरहिट शो ‘करिश्मा का करिश्मा’ मिला। मुझे याद हैं मैं करीब 7 साल की थी, जब पापा मुझे सेट पर लेकर जाते और सब कुछ वही मैनेज करते। झनक ने कहा- एक्टिंग मेरे लिए इतना मुश्किल काम नहीं था। मुझे बहुत आसान लगता था, सेट पर काफी मस्ती होती थी। मुझे स्कूल का भी इतना प्रेशर नहीं था। एक शो हिट होने के बाद मुझे और काम मिलने लगा था। लेकिन फिर भी पढ़ाई मेरी पहली प्राथमिकता रही। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।