इस Actress ने की थी 11 साल पहले शाहरुख़ के साथ फिल्म,अब हो गया बेहद ग्लैमरस लुक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस Actress ने की थी 11 साल पहले शाहरुख़ के साथ फिल्म,अब हो गया बेहद ग्लैमरस लुक

बॉलीवुड जगत में हर साल बहुत से ऐसे स्टार्स आते हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म पाने के

बॉलीवुड जगत में हर साल बहुत से ऐसे स्टार्स आते हैं जिन्हें अपनी पहली ही फिल्म पाने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ता है और कई ऐसे हैं जिन्होंने डेब्यू फिल्म की रिलीज से पहले ही दूसरी फिल्म भी साइन कर लेते हैं। साल 2007 में ऐसी ही एक फिल्म रिलीज हुई फिल्म चक दे इंडिया में शाहरुख खान के साथ और भी कई कलाकार जिन्होंने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई थी।

1 104

जिसमें बहुत से नए चहरे नजर आए हैं जिनके जबरदस्त प्रदर्शन ने सभी दर्शकों के दिल में एक खास पहचान बना ली थी। बता दें कि आज हम उस फिल्म की स्टार कास्ट लड़की के बारे में बताने वाले हैं जो हो गयी है पहले से भी ज्यादा खूबसूरत ।2 55

11 साल बाद अब इतना बदल गई है ये एक्ट्रेस

जी हां आज हम जिस फिल्म में अभिनय करने वाली Actress कोमल चौटाला की बात कर रहे हैं वह अब 11 साल बाद अब दिखती हैं कुछ ऐसी। शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया से कोमल चौटाला की भूमिका से फेमस हुई बॉलीवुड अभिनेत्री चित्राशी रावत में अब काफी ज्यादा बदलाव आ गया है।

1 105

बॉलीवुड में चक दे इंडिया एक सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी। जो साल 2007 में आई थी। इस फिल्म में अपने कद में थोड़ी छोटी और सबसे ज्यादा बोलने वाली कोमल चौटाला को तो आप सभी ने देखा ही होगा। लेकिन आज 11 साल बाद यदि उनको आपके सामने लाकर खड़ा कर दिया जाए तो आप शायद ही उनको पहचान पाएंगे।

3 46

एक्ट्रेस है हॉकी खिलाड़ी है

गौरतलब है कि 18 साल की उम्र में Actress  चित्राशी ने कोमल चौटाला का किरदार निभाया था। इन 11 सालों में उनके लुक्स में काफी बदलाव आ गया है। अब वह 28 साल की होगी गई हैं।

5 40

हरियाणवी टॉम बॉय की भूमिका निभाने वाली कोमल चौटाला अब बहुत बदल गयी है। कोमल वास्तविक जीवन में भी हॉकी खिलाड़ी है। उन्होंने 17 वर्ष की आयु में भारत में उत्तराखंड राज्य के लिए एक बाएं स्ट्राइकर के रूप में हॉकी खेलना शुरू किया था।4 43

इनका असल नाम भी चित्राक्षी रावत ही है जिनका जन्म 29 नवंबर,1989 को हुआ था इस समय ये 28 वर्ष की हो चुकी है। चक दे इंडिया में इनका अभिनय दर्शको को बहुत पसंद आया था उसी फिल्म के कारण इनको बॉलीवुड में एक पहचान मिली। ये असल ज़िन्दगी में भी एक हॉकी प्लेयर है।

7 32

अब तक इनकी भी शादी नहीं हुई है। चक दे इंडिया के इलावा ये सब टीवी के पॉपुलर सीरियल FIR में भी नज़र आचुकी है उस में इन्होने चंद्रमुखी चौटाला की बेटी कोमल चौटाला का अभिनय किया था।

6 34

इस फिल्म के बाद चित्राक्षी ने कई बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है जैसे लक, तेरे नाल प्यार हो गया जैसी फिल्मो में ये एक्ट्रेस नज़र आ चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।