टीवी की फेवरिट बहु अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता से इंडिया के हर घर में अपनी जगह बना ली थी। धीरे धीरे कामयाबी की सीढिया चढ़ते चढ़ते आज अंकिता लोखंडे बॉलीवुड के लिए भी नामी चेहरा बन गयी है।
मणिकर्णिका, बाघी 3 जैसी फिल्मो में काम करने वाली अंकिता ने पिछले साल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से बड़ी धूम धाम से शादी की थी। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ काम करने के बाद, उनकी और कंगना की अच्छी दोस्ती रही है और इसी दोस्ती की खातिर वह कंगना के शो में पहुँच गयी अपने शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीज़न को प्रोमोट करने और उनसे ये खास बात शेयर करने।
दरअसल हुआ यूँ कि अंकिता अपने शो के प्रमोशन के लिए लॉकअप शो में पहुंची थी और शो के उस एपिसोड में कंगना ने सभी प्रतिभागी को अपना कोई सीक्रेट रिवील करना था बस फिर क्या कंगना ने अंकिता को भी अपने बारे में कोई भी एक सीक्रेट रिवील करने को कह दिया , तब उन्होंने खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट है।
उन्होंने नेशनल टीवी पर खुलासा करते हुए कहा ” ये बात अभी तक मेने विक्की (अंकिता के पति ) को भी नहीं बताई है , दोस्तों मुझे शुभकामनाय दो मैं माँ बनने वाली हूँ “।
अंकिता कि बात सुनकर कंगना के साथ साथ शो के सभी प्रतिभागी भी चौंक गए। हालाँकि इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं निकली। थोड़ी ही देर में अंकिता ने सबको बताया कि वह सबको अप्रैल फूल बना रही थी और वह प्रेग्नेंट नहीं है।
अंकिता कि ये बात सुनकर कंगना भी हंसने लगी और कहा कि ” आज तो फर्स्ट अप्रैल भी नहीं है “।