शादी के कुछ महीने बाद ही ये एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट, कंगना ने कहा बधाई हो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शादी के कुछ महीने बाद ही ये एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट, कंगना ने कहा बधाई हो

इस एक्ट्रेस ने कंगना के शो में पहुँच,की ये खास बात शेयर।

टीवी की फेवरिट बहु अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता से  इंडिया के हर घर में अपनी जगह बना ली थी।  धीरे धीरे कामयाबी की सीढिया चढ़ते चढ़ते आज अंकिता लोखंडे बॉलीवुड के लिए भी नामी चेहरा बन गयी है। 
1648989130 d2f671610d2e613bf511110eb19c75e0
मणिकर्णिका, बाघी 3 जैसी फिल्मो में काम करने वाली अंकिता ने पिछले साल ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से बड़ी धूम धाम से शादी की थी। मणिकर्णिका में कंगना रनौत के साथ काम करने के बाद, उनकी और कंगना की अच्छी दोस्ती रही है और इसी दोस्ती की खातिर वह कंगना के शो में पहुँच गयी अपने शो पवित्र रिश्ता के दूसरे  सीज़न को प्रोमोट करने और  उनसे ये खास बात शेयर करने। 
1648989143 download
दरअसल हुआ यूँ कि अंकिता अपने शो के प्रमोशन के लिए लॉकअप शो में पहुंची थी और शो के उस एपिसोड में कंगना ने सभी प्रतिभागी को अपना कोई सीक्रेट रिवील करना था  बस फिर  क्या कंगना ने अंकिता को भी अपने बारे में कोई भी एक सीक्रेट रिवील करने को कह दिया , तब  उन्होंने खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट है। 
1648989257 download (3)
उन्होंने नेशनल टीवी पर खुलासा करते हुए कहा ” ये बात अभी तक मेने विक्की (अंकिता के पति ) को भी नहीं बताई है , दोस्तों मुझे शुभकामनाय दो मैं माँ बनने वाली हूँ “। 
1648989300 download (4)
अंकिता कि बात सुनकर कंगना के साथ साथ शो के सभी प्रतिभागी भी चौंक  गए। हालाँकि इस खबर में कोई भी सच्चाई नहीं निकली।  थोड़ी ही देर में अंकिता ने सबको बताया कि वह सबको अप्रैल फूल बना रही थी और वह प्रेग्नेंट नहीं है। 
अंकिता कि ये बात सुनकर कंगना भी हंसने लगी और कहा कि ” आज तो फर्स्ट अप्रैल भी नहीं है “। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।