इस एक्ट्रेस को मजबूर किया दर्द और अकेलेपन की जिंदगी गुज़ारने पर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्ट्रेस को मजबूर किया दर्द और अकेलेपन की जिंदगी गुज़ारने पर

NULL

फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी दुनिया है जहां पर नाम, शोहरत, पैसा और रुतबा सब ही बहुत जल्दी से मिल जाता है और एकदम से सबकुछ से छूमंतर भी हो जाता है और बस यादें ही रह जाती हैं। बॉलीवुड ने बहुत से एक्टर को ऊंचाईयों पर पहुंचा कर उनकी जिंदगी बना दी थी। तो वही बॉलीवुड ने काफी ऐसे एक्टर की जिंदगी बत से बहतर भी कर दी थी। बॉलीवुड हमेशा से ही उगते सूरज को सलाम करता आया है और आगे भी बॉलीवुड में यही चलन चलता आएगा।

Actress saadhana

जब तक आप यहां पर दिखाई दे रहे हो तो सफलता आपके कदमों में है। सफलता, नाम और शोहरत आपको सूरज उगते की तरह सलाम करते रहेंगे। जैसे आपके जीवन में मुसीबत के कदम आते हैं तो बाकि सब का साथ भी वैसे ही छूट जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री साधना केबारे में बताने जा रहे हैं।

Actress saadhana

अभिनेत्री साधना की कहानी बहुत ज्यादा ही दर्दभरी है किसी ने नहीं सोचा होगा कि इतनी बड़ी एक्ट्रस जिसने बॉलीवुड में अपनी सारी ही फिल्में सुपरहीट दी हैं लेकिन उन्होंने अपनी असल जिंदगी में काफी सारी परेशानियां देखीं हैं। 60 और 70 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में साधना का नाम टॉप की हीरोईनी में लिया जाता था। साधना ने बॉलीवुड में जब तक राज किया तो उनके पीछे तब तक हर निर्माता-निर्देशक थे।

Actress saadhana

जब साधना पर मुसीबत का पहाड़ टूटा तो यही फिल्म इंडस्ट्री ने भी उनको सहारा नहीं दिया। साधना को जब लोगों के सहारे की जरूरत थी तो वही लोग जो उनके पीछे भागते थे वही जरूरत के वक्त उन्हें छोड़ कर चले गए। जिस फिल्म इंडस्ट्री के लिए साधना ने अपनी पूरी जिंदगी दांव पर लगा दी उस फिल्म इंडस्ट्री ने उनके बुरे वक्त में उनका साथ छोड़ दिया था।

फिल्म ‘श्री 420’ में पहला ब्रेक मिला

shree420

साधना के पास खूबसूरती और टैलेंट का बेजोड़ संगम था। साधना को बचपन से एक्ट्रस बनने की ख्वाहिश थी और अपनी ख्वाहीश पूरी करने के लिए साधना बॉलीवुड में अपनी किस्मत चमकाने आ गई थी। साधना को पहला ब्रेक साल 1955 में आई फिल्म ‘श्री 420’ में मिला था। साधना की यह पहली फिल्म सुपरहीट साबित हुई और लोगों ने इस फिल्म में साधना को नोटिस भी किया था।

Actress saadhana

साधना ने अपने फिल्मी कैरियर में काफी सारी सुपरहीट फिल्में दी हैं। जैसे ‘लव इन शिमला’, ‘प्रेम पत्र’, ‘एक मुसाफिर एक हसीना’, ‘वो कौन थी’ और ‘मेरा साया’ यह सारी सुपरहीट फिल्में आई थीं। इन सभी फिल्मों में साधना की एक्टिंग को सब ने ही काफी पसंद की थी और यह सभी फिल्में बहुत ज्यादा सुपरहीट साबित हुई थीं।

लड़कियां साधना कट की बहुत दीवानी थी

Actress saadhana

साधना की एक्टिंग के ही दर्शक दीवाने नहीं थे उनके हेयरस्टाइल के भी दीवाने थे। साधना की दीवानगी का यह आलम बन गया था कि जितनी भी लड़कियां थी उस वक्त वह साधना के जैसा ही हेयरस्टाइल करनाने लगीं थीं और इस हेयरकट का नमा ही साधना के नाम पर हो गया था। मतलब हेयरस्टाइल का नाम ही ‘साधना कट’ के नाम से मशहूर हो गया था और आज भी यह कट लोगों की जुबान पर है और कुछ लोग करवाते भी हैं।

साधना को थायरॉइड बीमारी ने जकड़ लिया था

Actress saadhana

साधना को अचानक से कर्ई सारी बीमारियों ने जकडऩा शुरू कर दिया था। साधना को थायरॉइड की बीमारी हो गई थी और उन्हें उनकी एक्टिंग में काफी परेशानियां आने लगीं हैं। साधना ने अपनी इस बीमारी का इलाज कराने के लिए फिल्मों से कुछ समय का ब्रेक ले लिया और ठीक होने के बाद वापस आ गईं।

Actress saadhana

जब साधना ब्रेक के बाद फिल्मों में वापस आई तो उन्हें उनके मर्जी केरोल नहीं मिल रहे थे जिसके चलते साधना ने फिल्मों को अलविदा कहना का फैसला किया। साधना को थायरॉइड की वजह से उनकी आंखों में भी परेशानी आ गई जिसकी वजह से उन्होंने पब्लिक इवेंट्स, फंक्शन में जाना यहां तक की उन्होंने फोटो खिंचवाना भी बंद कर दिया था।

साधना के अंतिम समय में किसी ने भी उनकी मदद नहीं की

Actress saadhana

साधना ने अपने अंतिम दिनों में गुमनामी की ही जिंदगी जी थी। साधना की जिंदगी में उनका कोर्ई भी करीबी नहीं था और उनकी सेहत गिरने लगी थी और कानूनी कामों पर वह संभाल नहीं पा रहीं थीं। साधना ने अपने इस वक्त में फिल्म इंडस्ट्री में काफी लोगों से मदद भी मांगी थी लेकिन किसी ने भी उनकी मदद नहीं कि थी। इस बात का खुलासा साधना की खास दोस्त और हीरोइन तबस्सुम ने 2015 में अपने एक इंटरव्यू में कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।