दीपिका-आलिया में टकराव? 'बैजू बावरा' के लिए मेकर्स की पहली पसंद बनीं ये अभिनेत्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका-आलिया में टकराव? ‘बैजू बावरा’ के लिए मेकर्स की पहली पसंद बनीं ये अभिनेत्री

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पास वैसे इस समय फिल्मों की कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके एक्ट्रेस अपने

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के पास वैसे इस समय फिल्मों की कोई कमी नहीं है। बावजूद इसके एक्ट्रेस अपने  पति और एक्टर रणवीर सिंह के साथ संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘बैजू बावरा’ में काम करना चाहती हैं।  इससे पहले दीपिका ने भंसाली के साथ राम लीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत जैसी फिल्मों में भी काम किया है। वहीं अब खबर है कि दीपिका संजय लीला भंसाली की इस फिल्म में पति रणवीर के अपॉजिट काम करना चाहती हैं। जबकि मेकर्स फिल्म में फीमेल लीड के लिए आलिया भट्ट को रणवीर के अपॉजिट रखना चाहते हैं। 
1637571510 11
एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार आलिया भट्ट ने भी संजय लीला भंसाली की ‘बैजू बावरा’ की स्क्रिप्ट पढ़ी है और इसमें भी फ्री में काम करना चाहती हैं। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि दीपिका ‘गंगूबाई काठियाबाड़ी’ में भी काम करना चाहती थीं। वहीं इस फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, बैजू बावरा के लिए फिलहाल कोई हीरोइन फाइनल नहीं हुई है। यह आलिया भट्ट हो सकती हैं। क्योंकि उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और फिल्म को मुफ्त में करने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है। 
1637571439 untitled 8
आगे सूत्र ने बताया की दीपिका का ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ करने का भी मन था, लेकिन उस समय भंसाली की पसंद आलिया ही थी। ऐसे में अब दीपिका का दिल ‘बैजू बावरा’ पर आ टिका है और वो  जोर देकर कहती है कि मीना कुमारी का किरदार केवल वही निभा सकती हैं। हालांकि, इस साल अगस्त में एक रिपोर्ट में कहा गया था दीपिका पादुकोण के हाथ ‘बैजू बावरा’ निकल गयी है, क्योंकि वह एक्टर के बराबर फीस मांग रही थीं। 
1637571586 12
बता दें, ‘बैजू बावरा’ साल 1952 में आई इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इस फिल्म में भारत भूषण और मीना कुमारी लीड रोल में थे। यह फिल्म एक युवा संगीतकार की कहानी है, जिसने मुगल शासक अकबर के दरबार में संगीत के उस्ताद तानसेन को चुनौती दी थी। अब देखना होगा कि संजय लीला भंसाली, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण में से किस हीरोइन को फिल्म बैजू बावरा में मौका देते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।