90 के दशक के ये फेमस Actor आज जी रहे हैं गुमनामी जिंदगी, पहचानना हुआ बेहद मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

90 के दशक के ये फेमस Actor आज जी रहे हैं गुमनामी जिंदगी, पहचानना हुआ बेहद मुश्किल

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे Actor मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो गिनी-चुनी फिल्मों में ही

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे Actor मौजूद हैं लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो गिनी-चुनी फिल्मों में ही नजर आने के बाद आज बॉलीवुड से दूरी बनाए हुए हैं। वहीं कुछ सितारें ऐसे भी हैं जिनका दबदबा अभी तक भी बना हुआ है। यदि 90 के दशक की बात करें तो उस वक्त कई सारे ऐसे सितारें रहे थे जो अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते थे। लेकिन वहीं उनकी समय के साथ बॉलीवुड से दूरी बनती गई और एक वक्त ऐसा आ गया जब वह लोगों की नजरों से हमेशा के लिए गायब हो गए।

hgh bollywood logo 1

लेकिन जब कुछ वक्त बाद वह पर्दे पर वापस आए तो लोग उन्हें देखकर काफी ज्यादा हैरान हो गए। और जिनका जादू एक वक्त में लोगों के सर चढ़कर बोलता था। तो चालिए आज हम आपको ऐसे ही मशहूर Actor से मिलवाने जा रहे हैं जो कुछ हिट फिल्में देने के बाद हमेशा के लिए फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गए।

bollywood babes

 

1.दीपक तिजोरी

बॉलीवुड के मशहूर Actor दीपक तिजोरी ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। अब वह फिल्मों को भी डायरेक्ट करने लगे हैं दीपक को आशिकी,जो जीता वही सिकंदर आदि जैसी फिल्मों में उनके जबरदस्त अभिनय के लिए आज भी याद किया जाता है।

1 70 1

2.चंद्रचूड़ सिंह

बॉलीवुड के जाने-माने Actor चंद्रचूड़ सिंह जिन्होंने फिल्म माचिस के लिए बेस्ट मेल लेबू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिल चुका है लेकिन बॉलीवुड की फिल्मों में वह ज्यादा कामयाब नहीं हो पाए।

2 71 1

3.फैजल खान

फिल्म मेला में आमिर खान और फैजल खान ने दोस्त की भूमिका निभाई थी। आपको ये बात जानकर हैरानी होगी कि फैजल खान और आमिर खान सगे भाई हैं।

3 67 1

4.कृष्ण कुमार

कृष्ण कुमार ने फिल्म बेवफ सनम के लिए लोग कृष्ण कुमार को लोग आज भी याद करते हैं। यह फिल्म काफी अच्छी साबित हुई थी लोग आज भी इस फिल्म को याद करते हैं।

4 63 1

5.विवेक मुशरान

विवेक ने फिल्म सौदागर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। बॉलीवुड फिल्म ” सौदागर ” का गाना इलू इलू और उसका क्यूट Actor तो शायद आपको याद ही होगा। उसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आए लेकिन अच्छा मुकाम हासिल नहीं कर पाए कुछ टीवी धारावाहिकों में भी काम किया।

5 46 1

6.शरद कपूर

शरद कपूर ने छोटे और बड़े पर्दे पर काम किया है साल 1994 फिल्म ” मेरा प्यारा भारत ” से उन्होंने डेब्यू किया था इसके बाद वह ” जोश, दस्तक, जानी दुश्मन, लक्ष्य जैसी फिल्मों में नजर आए।

8 22 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।