जानिए आखिर क्यों? बॉलीवुड और टीवी के इस मशहूर स्टार को सोना पड़ा सड़क के किनारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जानिए आखिर क्यों? बॉलीवुड और टीवी के इस मशहूर स्टार को सोना पड़ा सड़क के किनारे

NULL

फिल्मों की शूटिंग अच्छे तरीके से करने के लिए एक कलाकार को अपने रोल के लिए ना जाने क्या-क्या करना पड़ता है। अपने किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए यह सितारे कड़ी मेहनत करते हैं। साथ ही वो कुछ भी करने को तैयार हो जाते है। फिर भले ही सड़को पर भीड़ में चलना हो या फिर सड़क के किनारे बैठना ही क्यों न पड़े। हाल ही में एक अभिनेता अपने फिल्म के रोल के लिए सड़क के किनारे सोया हुआ दिखाई दिया।

manish paul 01 7 1516416206 287862 khaskhabar

बॉलीवुड का यह मशहूर अभिनेता सोया सड़क के किनारे

इस फोटो में एक आदमी सड़क के किनारे एक दुकान के शटर के पास सोया हुआ नजर आता है। यदि आप यह फोटो देखकर नहीं पहचान पाए है कि यह बॉलीवुड एक्टर कौन है तो चालिए आज हम आपको बताने वाले हैं कि यह कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता मनीष पॉल है।

manish 5afd324462573

बता दें कि मनीष पॉल को अपनी एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग के दौरान इस तरह से सड़क किनारे सोना पड़ा गया। और यह सारी फोटो शूटिंग के दौरान ली गई हैं। जिसे मनीष पॉल ने अपनी यह सारी फोटो खुद अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। यह फोटोज इस वक्त इतनी ज्यादा चर्चा में है कि यह फोटो पूरी तरह से वायरल हो चुकी हैं।

manish paul 759

जिस फिल्म की शूटिंग के समय मनीष पॉल सड़क पर सोते हुए दिखाई दे रहे हैं उस फिल्म का नाम ब्रीफकेस है यह शॉर्ट फिल्म आज रिलीज हो गई है।

black briefcase

इतना ही नहीं यह फिल्म काफी ज्यादा प्रेरणादायक है और यह शॉर्ट मूवी एक खास मैसेज भी देती है। वहीं मनीष पॉल बॉलीवुड के एक बेहद ही शानदार होस्ट के तौर पर भी जाने जाते हैं। और वह कई सारे अवार्ड फंक्शन और शोज भी होस्ट कर चुके हैं।xas 2

 

 

मनीष ने फिल्म ‘मिकी वायरस’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में मनीष ने लीड एक्टर की भूमिका निभायी थी। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई थी।

manishpaul 1

लेकिन मनीष का करियर जरूर चल पड़ा। मनीष पॉल ने साल 2016 में बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था। मनीष इसका क्रेडिट सलमान खान के उस फोन कॉल को देते हैं जिसने उन्हें फैट से फिट बना दिया।

maxresdefault 11

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।