Bigg Boss के बाद Depression में आया ये एक्टर, बोले: "मरने के आने लगे ख़्याल" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss के बाद Depression में आया ये एक्टर, बोले: “मरने के आने लगे ख़्याल”

पारस छाबड़ा ने अपनी ज़िंदगी के बारे में किए खुलासे

पारस छाबड़ा ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद मुश्किल और पर्सनल एक्सपीरयंस को शेयर किया है. पारस ने यह खुलासा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के सामने किया। उन्होंने बताया कि अपने डिप्रेशन के दिनों में वह पूरी तरह से नकारात्मक सोच से घिर गए थे

‘बिग बॉस 13’ का हिस्सा रह चुके टीवी एक्टर पारस छाबड़ा ने हाल ही में अपने जीवन के एक बेहद मुश्किल और पर्सनल एक्सपीरयंस को शेयर किया है. पारस ने बताया कि वह काफी लंबे समय तक डिप्रेशन और एंग्जाइटी से जूझते रहे थे। इस दौरान उनकी मानसिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अपने जीवन को खत्म करने जैसे विचार भी आने लगे थे। उन्हें यहां तक लगने लगा था कि उन्हें कोई गंभीर बीमारी, जैसे कैंसर हो गया है।

घर से नहीं निकले

बता दें, पारस ने यह खुलासा आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के सामने किया। उन्होंने बताया कि अपने डिप्रेशन के दिनों में वह पूरी तरह से नकारात्मक सोच से घिर गए थे और खुद को बेहद अकेला महसूस करते थे। उन्होंने कहा, “बिग बॉस 13 करने के बाद मैं काफी लंबे समय तक स्क्रीन से दूर रहा। इस दौरान मैं डिप्रेशन और एंग्जाइटी से लगातार लड़ता रहा। तीन से चार साल तक मैं अपने घर से बाहर भी नहीं निकला। मुझे यकीन हो गया था कि मैं ज्यादा दिन नहीं जी पाऊंगा। मुझे लगने लगा था कि मुझे कैंसर हो गया है।”

Bigg Boss

आध्यात्मिकता का अपनाया रुख

पारस ने बताया कि इस कठिन दौर से बाहर आने में आध्यात्मिकता ने उनकी काफी मदद की। उन्होंने कहा कि उनकी मां अक्सर प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सुना करती थीं। उनकी मां की प्रेरणा से ही उन्होंने भी भगवान राधा-कृष्ण की भक्ति का मार्ग अपनाया। पारस ने बताया, “जब मेरी मां प्रेमानंद जी महाराज के उपदेशों से जुड़ीं तो मैंने भी आध्यात्म की ओर रुख किया। इसके बाद मैंने वृंदावन में अपना एक घर खरीदा। जब से मैंने राधा रानी का नाम जपना शुरू किया, तब से मेरे जीवन में सकारात्मक बदलाव आने लगे।”

कश्मीरियों को बहुत कुछ मिला…Vivek Agnihotri ने फिल्म The Kashmir Files को लेकर क्यों कही ये बात?

पॉडकास्ट में भी किया ज़िक्र

बता दें, पारस छाबड़ा इन दिनों अपने पॉडकास्ट शो को लेकर भी काफी सुर्खियों में हैं। इस शो में वह अक्सर आध्यात्मिक विषयों पर बातचीत करते नजर आते हैं। पारस से पहले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा भी प्रेमानंद जी महाराज की शरण में वृंदावन पहुंच चुके हैं। अब पारस भी आध्यात्मिकता की इसी राह पर आगे बढ़ रहे हैं।

Bigg Boss

कैसे बनाई अपनी पहचान

बता दें कि पारस छाबड़ा को एमटीवी के रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ से पहचान मिली थी। इसके बाद वह ‘बिग बॉस 13’ में नजर आए और शो में उनकी माहिरा शर्मा के साथ बॉन्डिंग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो के बाद दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया, हालांकि बाद में उनका ब्रेकअप हो गया. पारस अब खुद को पूरी तरह से स्वस्थ और मानसिक रूप से मजबूत मानते हैं। उनका मानना है कि भगवान राधा-कृष्ण की भक्ति ने उन्हें जीवन में नई दिशा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।