झुग्गी में रहता था यह एक्टर, मां के लिए बनवाया तीन मंजिला बंगला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

झुग्गी में रहता था यह एक्टर, मां के लिए बनवाया तीन मंजिला बंगला

NULL

भोजपुरी फिल्म ‘सिपाही’ का पहला लुक सामने आ गया है। इस फिल्म में निरहुआ हैं जो कि एक दमदार पुलिसवाले का रोल निभा रहे हैं। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की फैमिली आज भी गाजीपुर के टंडवा गांव में रहती है। निरहुआ ने अपनी फैमिली के लिए तीन मंजिला का सुंदर सा बंगला बनाया हुआ है।

40 15

दिनेश की मां चंद्रज्योति ने बताया कि

41 10मां ने बताया, ”मेरे पति कोलकाता की एक फैक्ट्री में 4500 रुपए की नौकरी करते थे। दिनेश और उसका छोटा भाई प्रवेश पिता के साथ ही कोलकाता में रहते थे। तब हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। ये तीनों कोलकाता के आगरपाड़ा की झोपड़पट्टी में रहते थे।

42 10

दिनेश कहता था- मां एक दिन तुम्हारे लिए सपनों का महल बनवाऊंगा। आज बेटे ने अपना वादा पूरा कर दिया है।” गांववाले इस घर को देखकर तारीफ करते नहीं थकते। लोग कहते हैं कि आसपास के दर्जनभर गांवों में किसी के पास ऐसा मकान नहीं है, जैसा मेरे बेटे ने बनवाया है।

43 9

क्या है बंगले की खास बात

44 8

1) पूरे घर की फ्लोरिंग मार्बल स्टोन से करवाई जा रही है।
2) लॉन और गार्डन के लिए विदेशी फ्लॉवर्स के पौधे लाए जा रहे हैं।
3) घर के इंटीरियर के लिए मुंबई के इंटीरियर डेकोरेटर्स ने काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।