इस एक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन को बताया घोटाला, काम खोने के बाद भी वैक्सीन को किया इंकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर ने कोविड वैक्सीनेशन को बताया घोटाला, काम खोने के बाद भी वैक्सीन को किया इंकार

एक सितारा ऐसा भी है जो वैक्सीनेशन के खिलाफ नज़र आया। एक एक्टर ने इस पूरे कार्यक्रम को

कोविड महामारी से बचना है तो वैक्सीन लगवाना ज़रूरी है। ये बात वैसे तो बच्चा- बच्चा जनता है लेकिन कई लोग ऐसे है जो अब भी वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे है। कुछ लोगो के मन में इसको लेकर खौफ है जिसे दूर करने के लिए हमारे सेलिब्रिटीज भी वैक्सीन लेते हुए फोटो शेयर कर रहे थे। वही इसी बीच एक सितारा ऐसा भी है जो वैक्सीनेशन के खिलाफ नज़र आया। एक एक्टर ने इस पूरे कार्यक्रम को स्कैम बताया है और वैक्सीन लगवाने से साफ इनकार कर दिया है। 

ये एक्टर हैं हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म शेरशाह में कियारा आडवाणी के पिता का रोल निभाने वाले बिजय जे आनंद। आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने साफ कहा कि उन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है और ना ही वो लगवाएंगे। जब्कि वैक्सीन न लगवाने की वजह से आनंद को बहुत नुकसान भी हुआ है, लेकिन उसके बावजूद वो इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं बनेंगे। 

1632134526 235398286 267549568523523 7378319462946408763 n
मीडिया को दिए इंटरव्यू में आनंद ने कहा, ‘मैं दो फिल्में खो चुका हूं, जिन्हें लंदन में शूट किया जाना था। एक बहुत बड़ी वेब सीरीज़ मेरे हाथ से निकल गई जिसे सेर्बिया में शूट किया जाना था। मुझे दुबई में एक अवॉर्ड मिलने वाला था, लेकिन मैं वहां जा नहीं सकता था, मैंने ये सब देखा है। मैं जानता हूं मैं कई काम खो रहा हूं, लेकिन उसके बावजूद में वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। मेरे लिए मेरा शरीर एक मंदिर है, मैं अपने शरीर में किसी भी तरह का कैमिकल नहीं जाने दूंगा। मैं एक्टिंग नहीं करना चाहता, मैं नौकरी नहीं करूंगा…मैंने ये इन सबको मना कर दिया।’
1632134536 240512048 320308579780481 7654730262320892051 n
आगे आनंद ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वैक्सीन एक राजनीतिक चीज़ है। मानव जाती के इतिहास में ये सबसे बड़े घोटालों में से एक है, तो ये मेरा फैसला है कि मैं इसमें हिस्सा नहीं बनने वाला हूं।’ आगे एक्टर ने बताया कि उनकी 14 साल की बेटी को एक फिल्म में एक रोल मिला है जिस वजह से वो लंदन जा रही है, लेकिन एक्टर और उनकी पत्नी ने वैक्सिनेशन नहीं किया है इसलिए वो बेटी के साथ नहीं जा पाए। एक्टर का मानना है कि वो ये सब देख लेंगे, लेकिन वैक्सीन नहीं लगवाएंगे’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।