तापसी पन्नू की इमेज खराब करने की इस एक्टर ने रची साजिश, पैपराजी संग अर्रोगंट बर्ताव पर हुआ खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तापसी पन्नू की इमेज खराब करने की इस एक्टर ने रची साजिश, पैपराजी संग अर्रोगंट बर्ताव पर हुआ खुलासा

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से उनके और पैपराजी के बीच चल रहे इस

बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों पैपराजी के साथ अपने बर्ताव और झगड़ो के लेकर मशहूर हो रही हैं। हर दूसरे दिन उनके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिनमे वो पैपराजी पर भड़कते हुए उनसे बदतमीज़ी करते हुए दिखाई दे रही हैं। ऐसे में एक्ट्रेस की इमेज उनके फैंस के सामने खराब हो रही है। लोगों में मन में अब तापसी की इमेज एक घमंडी एक्ट्रेस की बनती जा रही है, जिसे अब सक्सेस इतनी चढ़ चुकी है वो लोगों से बात करने की तमीज खो चुकी है। 
1671257057 taapsee pannu photo wallpaper 007
लेकिन एक्ट्रेस की बातें सुने तो सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस से उनके और पैपराजी के बीच चल रहे इस झगडे पर सवाल किया गया था। ऐसे में एक्ट्रेस ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए और पूरी दुनिया को सच का आईना भी दिखा दिया। एक्ट्रेस का कहना है कि ये सब साजिश है, कुछ एक्टर्स हैं जो ये सब अपने फायदे के लिए करवाते हैं। हालांकि तापसी ने उस एक्टर का नाम रिवील नहीं किया।  
1671257070 taapsee pannu 2 1574596648
एक्ट्रेस ने कहा, ‘मुझे परेशानी होती है क्योंकि एक टाइम के बाद मुझे एहसास हुआ कि वो मुझे फॉलो करते हैं। ये जानते हुए कि वे मुझे चिढ़ाने वाले हैं, जब मैं अंदर आ गई हूं तो तुम मेरी कार का दरवाज़ा क्यों पकड़ते हो? ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ करने जैसा है। सोचिए अगर आप अपनी कार में जा रहे हैं और ऐसे लोग हैं जिन्होंने कार के दरवाजे को पकड़ रखा है और आपको दरवाजा बंद नहीं करने दे रहे हैं और आपके चेहरे पर कैमरा मार रहे हैं, तो क्या आप इसे पसंद करेंगे? कोई भी इंसान, चाहे वो लड़की हो या लड़का, क्या आप इसे पसंद करेंगे?’
1671257079 taapsee pannu photo wallpaper 006
तापसी ने आगे कहा, ‘मैं बिना बॉडीगार्ड के चलती हूं तो क्या इस वजह से आपको अपना कैमरा और माइक मुझ पर थोपने, मुझे शारीरिक परेशानी देने की आजादी मिल जाती है। और क्या सिर्फ इस वजह से कि मैं पब्लिक फिगर हूं तो आम इंसान की तरह सांस नहीं ले सकती? ये आपको मेरी पर्सनल स्पेस में दखलंदाजी की इजाजत देता है? और फिर ये सोने पर सुहागा जैसा हो जाता है, जब मीडिया हैडलाइन बनता है कि मैं घमंडी हूं।’
1671257095 taapsee pannu photo wallpaper
‘अगर अपनी बेसिक ह्यूमन स्पेस की रिसपेक्ट के लिए कहना अर्रोगंट होना है तो मुझे अर्रोगंट कहते रहें, लेकिन मैं इस वजह से शुगर कोट करने की कोशिश नहीं करूंगी और अच्छी लड़की बनने की कोशिश नहीं करूंगी क्योंकि मैं कैमरे के सामने हूं। मैं वैसी इंसान नहीं हूं। आपको जो समझना है, समझ लो।’ तापसी का कहना है कि अगर लोग उन्हें घमंडी कहते हैं तो भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें लोगों से शादी नहीं करनी। वो बस उन्हें उनके काम के लिए पसंद करें। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।