फिल्म कलंक के पिटने पर इस अभिनेता ने करण जौहर पर निकाली भड़ास, ट्वीट हो रहा है वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म कलंक के पिटने पर इस अभिनेता ने करण जौहर पर निकाली भड़ास, ट्वीट हो रहा है वायरल

फिल्म कलंक करण जौहर के करियर की सबसे बड़ी नाकामयाबियों में एक है और इस फिल्म के लिए

बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता निर्देशक करण जौहर अपनी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते है और उन्होंने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में दी है। कहा जाता है सफलता के साथ असफलता का स्वाद भी जरूर मिलता है और करण जौहर की कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस फ्लॉप भी हुई है।  इस फ्लॉप फिल्मों में करण जौहर ही हालिया रिलीज़ फिल्म कलंक भी है। 
1571299170 104
फिल्म कलंक करण जौहर के करियर की सबसे बड़ी नाकामयाबियों में एक है और इस फिल्म के लिए उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया है। अब बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने इस फिल्म को लेकर करण जौहर पर निशाना साधा है और अपना गुस्सा जाहिर किया है। 
1571299180 101
कमाल आर खान ने बड़ी स्टारकास्ट से सजी फिल्म कलंक को खराब करने का आरोप लगाते हुए करण जौहर को आड़े हाथों लिया है। कमाल ने अपने ट्वीट में करण जौहर पर फिल्म को बर्बाद करने का आरोप लगाया है और अब उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 
1571299189 102
कमाल आर खान ने अपने ट्वीट में लिखा , “मैंने आज  ‘कलंक’ को दोबारा देखा और मैं करण जौहर से बहुत गुस्सा हूं। अगर आप सच में बड़े डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं तो आप इतनी अच्छी फिल्म को केवल बेकार एडिटिंग के वजह से कैसे खराब कर सकते हैं। मैं 100% दावा करता हूं कि यह दो घंटे की शानदार और मजेदार फिल्म होती। ” 
1571299195 100
फिल्म कलंक में आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर जैसे फिल्म स्टार थे पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गयी। आलिया और वरुण ने भी फिल्म के नाकाम होने पर निराशा जाहिर की थी। 
1571299204 105
फिल्म ‘देशद्रोही’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है और अपने फिल्म रिव्यु को लेकर काफी सुर्ख़ियों में रहते है। सामाजिक मुद्दों के साथ साथ फ़िल्मी सितारों पर भी कड़ी टिपण्णी के लिए कमाल आर खान अक्सरर चर्चा में रहते है। 

1571299211 103

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।