Ranveer Singh से इंस्पायर होकर इस एक्टर ने कराया न्यूड फोटोशूट, वाइफ Jwala Gutta बनी फोटोग्राफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranveer Singh से इंस्पायर होकर इस एक्टर ने कराया न्यूड फोटोशूट, वाइफ Jwala Gutta बनी फोटोग्राफर

विष्णु विशाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रणवीर सिंह के ‘पैपर मैगजीन’ के लिए किए गए

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह  ने हाल ही
में अपने न्यूड फोटोशूट से हंगामा मचा दिया है। हर तरफ बस उसी की चर्चा हो रही है।
इतना ही नहीं एक मैग्जीन के लिए कराया गया उनका ये फोटोशूट सोशल मीडिया पर ट्रेंड
बनता जा रहा है। जहां कुछ लोग एक्टर को न्यूड फोटोशूट को लेकर ट्रोल कर रहे है।

1658662794 294567890 146543408038568 4301221364294340178 n

वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हें एक्टर का यह बोल्ड अवतार काफी पसंद आ रहा है।
कुछ लोग तो रणवीर सिंह से काफी इंस्पायर हो गए है साउथ अभिनेता विष्णु विशाल ने तो
सोशल मीडिया पर अपनी नेकेड फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर इंटरनेट का तापमान हाई कर
दिया है।

1658662807 241452161 880451252902339 5978974825077347295 n

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल ने कई हिट फिल्मों में काम किया
हैं। मगर इस वक्त वह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं। विष्णु
विशाल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी न्यूड फोटोज शेयर की है जिसमें वह बिना कपड़ों
के बिस्तर पर लेटे दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने अपने पैरों पर सफेद चादर ओढ़ रखी
है।

तस्वीरों में साउथ एक्टर के 6 पैक ऐब्स साफ देखे जा सकते हैं। जिन्हें एक्टर
खूब फ्लॉन्ट कर रहे हैं। अपनी फोटोज पोस्ट करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा-
ठीक है, मैं भी ट्रेंड फॉलो कर रहा हूं, और इस जमात में शामिल हो रहा हूं।इसी के साथ उन्होंने कैप्शन में यह भी बताया है कि यह
तस्वीरें उनकी वाइफ और बैटमिंटन प्लेयर ज्वाला गट्टा ने खींची हैं।

1658662822 screenshot 1

1658662828 screenshot 2

1658662836 screenshot 3

1658662843 screenshot 4

1658662851 screenshot 5

1658662859 screenshot 6

1658662867 screenshot 7

1658662875 screenshot 8

तस्वीरों में विष्णु विशाल ने बॉडी के निचले हिस्से को तकिया से ढका हुआ है।
एक्टर ने अपनी चार फोटो शेयर की है। विष्णु की तस्वीरों पर बहुत से सेलिब्रिटीज
कमेंट कर रहे हैं। विष्णु विशाल के सोशल मीडिया फॉलोअर्स उनकी तस्वीरों पर तरह-तरह
के कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा,
रणवीर सिंह इफेक्ट।

1658662897 278052348 484684340108996 2345447136153076879 n

बता दें कि विष्णु विशाल एक्टर के साथ-साथ क्रिकेटर भी हैं। तमिलनाडु क्रिकेट
एसोसिएशन में उन्होंने जबरदस्त क्रिकेट खेला है। वहीं उन्होंने तमिल फिल्मों में
एक्टिंग भी की है और कुछ फिल्मों को बनाया भी है। विष्णु को आखिरी बार तमिल फिल्म
एफआईआर रेडी में देखा गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।