Ranbir Kapoor की इस हरकत ने फिर एक बार जीता फैंस का दिल, अब वायरल हो रहा है एक्टर का वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ranbir Kapoor की इस हरकत ने फिर एक बार जीता फैंस का दिल, अब वायरल हो रहा है एक्टर का वीडियो

हाल ही में पामेला चोपड़ा की डेथ के बाद बॉलीवुड के कई सितारों को उनके घर शौक मनाते

बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बॉलीवुड का बेस्ट कपल कहा जाता है। दोनों ही एक्टर्स अपनी एक्टिंग स्किल्स के लिए जितने फेमस हैं उतने ही एक-दूसरे संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी चर्चाओं में बने रहते हैं। बल्कि रणबीर तो कई बार आलिया के लिए अपना प्यार जता चुके हैं। 
1682149863 ranbir alia 1
रणबीर आलिया को लेकर काफी प्रोटेक्टिव हैं, तो वहीं आलिया भी रणबीर की तारीफ करने का कोई मौका नहीं छोड़तीं हैं। हाल ही में रणबीर और आलिया को पामेला चोपड़ा के निधन के बाद आदित्य चोपड़ा के घर उनसे मिलने पहुंचते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान रणबीर और आलिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी वायरल हो रहा है। 

दरअसल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट शुक्रवार देर शाम आदित्य चोपड़ा के घर पहुंचे थे। जिस दौरान दोनों काफी कैजुअल लुक में नज़र आए। आलिया ने सफेद लखनवी कुर्ता पहना था तो वहीं रणबीर व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस में दिखे। लेकिन उससे पहले जब आलिया घर में एंटर करती हैं तो दरवाजे की सीढ़ी पर ही अपनी चप्पल उतार देती हैं और सीधा आगे की ओर बढ़ जाती हैं, लेकिन वही उनके पीछे चल रहे रणबीर आलिया की चप्पल ऊठाते हैं और अंदर एक साइड में रख देते हैं। जिसके बाद से ही बस रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके अपनी पत्नी के साथ इस जेस्चर को काफी अप्रिशिएट कर रहे हैं। 
लोग कर रहे हैं तरह-तरह की टिप्णिया 
1682149994 ranbir kapoor tv9 bharatvarsh 1
कुछ यूजर्स रणबीर के इस जेस्चर की तारीफ करते हुए जमकर इस वीडियो पर टिपण्णी करते हुए भी नज़र आये। सोशल मीडिया पर रणबीर-आलिया को बेस्ट कपल बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रणबीर ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गए हैं। कुछ यूजर्स रणबीर को चप्पल के साथ अंदर चले जाने पर ट्रोल कर रहे हैं तो कोई उन्हें ओवर एक्टिंग की दुकान भी बता रहा है। 
1682150000 ranbir kapoor pic tv9 bharatvarsh
वहीं कुछ यूजर्स रणबीर कपूर को लेकर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- ‘भाई चप्पल चोरी हुईं तो पति का ही नुकसान होगा, वो स्मार्ट है’ तो वही एक अन्य यूजर ने लिखा है- ‘अरे कहीं चप्पल चोरी न हो जाएं.’ रणबीर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
1682150051 screenshot 8
1682150057 screenshot 9
तो कुछ लोग उनकी तारीफे भी कर रहे हैं जिसमे एक यूज़र ने लिखा, ‘दैट्स आवर बॉय’, तो वही दूसरे ने लिखा, ‘सो स्वीट लविंग और केयरिंग’ बस इसी तरह इस वीडियो पर रणबीर को मिले जुले कमैंट्स मिले। 
1682150096 alia bhatt ranbir kapoor raha 1669301863639 1669301863797 1669301863797
आपको बता दें कि हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया की शादी को पूरे 1 साल हो चुके हैं। जिसके बाद उनके पास एक प्यारी सी बेटी भी हैं। फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार शुरू हुआ था। इसके बाद 14 अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी रचा ली थी। 6 नबंर 2022 को आलिया रणबीर एक बेटी राहा के माता-पिता बन गए। बात करें रणबीर आलिया की फिल्मों की तो जल्द ही रणबीर फिल्म एनिमल में नजर आएंगे। वहीं आलिया इन दिनों करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में बिजी हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।