Mahira Sharma की इस हरकत से टूटा उनका और Paras Chhabra का रिश्ता, ये है ब्रेकअप की वजह! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mahira Sharma की इस हरकत से टूटा उनका और Paras Chhabra का रिश्ता, ये है ब्रेकअप की वजह!

कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा इस रिश्ते को लेकर कुछ ज्यादा ही पॉजेसिव हो रही थीं।

हाल ही में टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बीते दिन ये रिपोर्ट्स सामने आईं कि अब टीवी के एक मशहूर कपल पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा का ब्रेकअप हो गया है। ये जोड़ी टूटने की खबर फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं है। हर कोई इस वक़्त शॉक में है और ये जानना चाहता है कि इन खबरों में कितनी सच्चाई है और अगर ये सच है तो इनका रिश्ता टूटने के पीछे कारण क्या है?
1680769572 159350436 782844575671026 8905763104919169821 n
आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अब पारस और माहिरा की राहें हमेशा के लिए अलग हो गई हैं। इतना ही नहीं दोनों ने एक-दूसरे को सोशल मीडिया से अनफॉलो भी कर दिया है और माहिरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पारस के साथ सभी पोस्ट भी डिलीट कर दिए। वहीं, अब इनके बीच आए इस फासले की वजह को लेकर एक अपडेट सामने आया है। 
1680769629 90223018 519302138781862 8350180895548521203 n
खबरों के मुताबिक करियर को लेकर दोनों काफी बिजी चल रहे हैं और एक-दूसरे को वक्त नहीं दे पा रहे थे। इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि माहिरा शर्मा इस रिश्ते को लेकर कुछ ज्यादा ही पॉजेसिव हो रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो, पिछले 3-4 महीने से दोनों एक-दूसरे से बात तक नहीं कर रहे थे। 
1680769590 317637638 1179699356309861 4305451944229824274 n
अब पारस छाबड़ा के माहिरा शर्मा के साथ ब्रेकअप का कारण एक्ट्रेस की पॉजेसिवनेस बताया गया है। कहा जा रहा है कि पारस छाबड़ा- माहिरा की पॉजिसेवनेस से तंग आ चुके थे। माहिरा बार-बार पारस को कंट्रोल करने की कोशिश करती थीं और ये बात उन्हें बिल्कुल भी रास नहीं आ रही थी। माहिरा सिर्फ खुद के साथ म्यूजिक वीडियो बनाने का पारस पर जोर देती थीं। यहां तक कि माहिरा- पारस को दूसरी फीमेल एक्ट्रेसेज से बात करने से भी रोकती थीं।
1680769617 314855131 815619539647864 5299157554917465085 n
जानकारी के मुताबिक, पारस के करियर ग्रोथ में माहिरा शर्मा रुकावट बनती जा रही थीं। जिसके बाद पारस ने उनसे किनारा करना ही सही समझा। वहीं, अब PaHira की जोड़ी टूटने की खबर से उनके फैंस काफी दुखी नज़र आ रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।