आमिर खान ने जिन 9 सुपरहिट फिल्मों को ठुकराया,उन्हीं फिल्मों ने पलट दी सलमान-शाहरुख की किस्मत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान ने जिन 9 सुपरहिट फिल्मों को ठुकराया,उन्हीं फिल्मों ने पलट दी सलमान-शाहरुख की किस्मत

बॉलीवुड जगत में हर बड़े स्टार के कैरियर में एक नहीं बल्कि कई सारे ऐसे मौके आते हैं

बॉलीवुड जगत में हर बड़े स्टार के कैरियर में एक नहीं बल्कि कई सारे ऐसे मौके आते हैं जब वह किसी वजह से कई सारी ऐसी फिल्मों को ठुकरा देता है जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है। वैसे देखा जाए तो बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान इस मामले में किसी से कम नहीं हैं। 
1566208946 amir khan
जी हां आमिर खान साहब ने अपने सालों लम्बे कैरियर में कई सारी ऐसी फिल्में करने से मना कर दिया और उनी फिल्मों की वजह से कई दूसरे स्टार्स का कैरियर बन गया है। आज हम आपको आमिर खान के द्वारा छोड़ी कई 9 ऐसी फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं। 
1566209008 aamir khan

1.साजन

1566209093 sajan
फिल्म ‘साजन’ के निर्माता सलमान खान और शाहरुख खान दोनों को एक साथ कास्ट करना चाहते थे। लेकिन आमिर को वहा रोल पसंद नहीं आया जो उन्हें ऑफर किया गया था। इसी वजह से आमिर ने फिल्म साजन में काम करने से इंकार कर दिया। जो बाद में संजय दत्त को ऑफर कर दी गई।
2.डर

1566209136 dar
शाहरुख खान को फिल्म ‘डर’ से बॉलीवुड में एक नई पहचान मिली। पहले यह किरदार आमिर खान को ऑफर हुआ था,लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया क्योंकि वह अपने कैरियर की शुरूआत में खलनायक नहीं बनना चाहते थे। 
3.हम आपके हैं कौन

1566209243 hm apke

90 के दशक में सलमान खान का कैरियर कुछ डामाडोल हुआ,लेकिन फिल्म ‘हम आपके है कौन’ ने उन्हें बॉक्स ऑफिस पर एक अलग पहचान दिलाई। यह फिल्म पहले आमिर खान को ऑफर हुई थी,लेकिन उन्होंने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया था। क्योंकि आमिर को इस फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई थी। 
4.दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे

1566209298 kajol

सुपरहिट फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ भी पहले आमिर खान के पास आई थी। लेकिन कुछ कारणों के चलते उन्होंने इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया था। बाद में ये फिल्म शाहरुख खान के हाथ में चली गई इसी फिल्म के जरिए शाहरुख खान किंग ऑफ रोमांस का खिताब जीत कर ले गए। 
5.दिल तो पागल है

1566209339 dil to pagal hai

फिल्म ‘दिल तो पागल है’ में जो रोल अक्षय कुमार ने निभाया था। वो सबसे पहले आमिर खान को ऑफर किया गया था। लेकिन आमिर ने इसे करने से मना कर दिया था। 
6.मोहब्बतें

1566209377 shahrukh

फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए शाहरुख खान पहली पसंद नहीं बल्कि आमिर खान थे। जी हां सबसे पहले इस फिल्म का ऑफर आमिर को किया गया था जिसे उन्हें ठुकरा दिया था। फिर बाद में इस फिल्म में किंग खान को सेलेक्ट किया गया जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। 
7.नायक

1566209457 nayak

फिल्म ‘नायक’ का ऑफर भी सबसे पहले आमिर खान को किया गया था,लेकिन उन्होंने ये फिल्म करने के लिए हामी नहीं भरी। इसके बाद इस फिल्म नायक में अनिल कपूर ने मुख्य किरदार अदा किया जो दर्शकों को भी बहुत पसंद आई थी। 
8.स्वदेश

1566209413 screenshot 1

लगान जैसी सुपरहिट देने के बाद आशुतोष गोवारिकर ‘स्वदेश’ भी आमिर खान के साथ बनाना चाहते थे। लेकिन एक्टर ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। इस फिल्म को बाद में शाहरुख खान ने किया,जिसे काफी अच्छा खासा रिस्पांस मिला। 
9.बजरंगी भाईजान

1566209508 bajrngi

यह काफी कम लोगों को मालूम होगा कि ‘बजरंगी भाईजान’ भी सबसे पहले आमिर खान को ऑफर की गई थी। लेकिन वो मेकर्स की स्किप्ट में अपने हिसाब से बदलाव कराना चाहते थे,जिसके लिए मैकर्स ने मना कर दिया था। इसके बाद ये फिल्म सलमान खान को करनी पड़ी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।