Summers में आपके लिए बेस्ट है Shweta Tiwari के ये Stylish Outfits - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Summers में आपके लिए बेस्ट है Shweta Tiwari के ये Stylish Outfits

श्वेता तिवारी के समर लुक्स से पाएं कंफर्ट और क्लासी स्टाइल

Swetha Tiwari

गर्मी के सीजन में एथनिक से लेकर वेस्टर्न तक आप श्वेता तिवारी इन कॉटन आउटफिट से ले सकते हैं।

Swetha Tiwari

टर्क्वायज और यलो कलर के कॉम्बिनेशन शॉर्ट्स के साथ श्वेता तिवारी का ये लुक गर्मी में आपके लिए परफेक्ट रहेगा।

Swetha Tiwari

यंग गर्ल श्वेता तिवारी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। एक्ट्रेस इसमें वी नेक वाली फ्लोरल प्रिंट शॉर्ट मिडी ड्रेस पहनी है।

Swetha Tiwari

गर्मियों में आप श्वेता तिवारी की तरह क्लासी और कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए ये प्लेन साड़ी ट्राई कर सकते हैं।

Swetha Tiwari

अगर आप गर्मियों में किसी इवेंट में जाना चाहते हैं तो एक्ट्रेस की तरह ये ऑफ शोल्डर मिडी ड्रेस वियर कर सकते हैं।

Swetha Tiwari

गर्मियों में टैनिंग से बचना चाहते हों तो आप श्वेता तिवारी की तरह प्रिंटेड फैब्रिक की कॉलर वाली फुल स्लीव मैक्सी ड्रेस पहन सकते हैं।

Shweta Tiwari

ऑफिस में क्लासी लुक के लिए आप श्वेता तिवारी की तरह वाइट कलर की कॉटन चिकनकारी कुर्ती वियर कर सकती हैं।

Swetha Tiwari

गर्मियों में आप अगर कोई क्यूट और फैशनेबल लुक चाहते हैं तो एक्ट्रेस की ये बेबी पोल्का डॉट प्रिंट की स्ट्रेपी मिडी ड्रेस स्टाइल कर सकते हैं।

Swetha Tiwari

समर सीजन में कंफर्टेबल लुक के लिए श्वेता तिवारी की तरह आप अपने वार्डरोब से ये को-ऑर्ड सेट ट्राई कर सकते हैं।

Swetha Tiwari

गर्मी से लेकर मानसून तक श्वेता तिवारी की ये यलो कलर की फ्रॉक कुर्ती में आप भी एक्ट्रेस की तरह गॉर्जियस लग सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।