टीवी की दुनिया से निकले इन सितारों ने बॉलीवुड में भी कमाया अच्छा नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी की दुनिया से निकले इन सितारों ने बॉलीवुड में भी कमाया अच्छा नाम

टीवी से बॉलीवुड तक: इन सितारों की सफलता की कहानी

3121315164959522625734646354532427368308264n

विक्रांत मेसी ने साल 2007 में धूम मचाओ धूम टीवी सीरीज से अपना करियर शुरु किया था, इसके बाद एक्टर ने कई हिट शोज बालिका वधु, कुबूल है, बाबा ऐसो वर ढूंढो और ये है आशिकी जैसे सीरियल्स में काम किया

291507345764552201396733149468114960509576n

आज विक्रांत कई बॉलीवुड फिल्मों और सीरीज के जरिए दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे हैं

324546693456858499976952182966179929547516n

12th फेल के बाद तो उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बढ़ गई, आज अभिनेता छोटे और बड़े पर्दे पर अच्छा नाम कमा चुके हैं

46685265937414732761151744959055480818178016n

इस लिस्ट में टीवी की नागिन बनकर दर्शकों को अपना दीवाना बनाने वाली मौनी रॉय का नाम भी शामिल है

42682521016547653153291068786754979854204612n

अभिनेत्री कई हिट टीवी शोज के अलावा फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में कामयाब रही हैं

4646431805643807061141731046352900949386043n

बेहद कम समय में मौनी रॉय ने टीवी इंडस्ट्री से फिल्मी दुनिया में अच्छा नाम कमाया

457404935184586387830098588497609041178582418n

रोनित रॉय भी टीवी जगत का फेमस चेहरा हैं, उन्होंने टीवी के जरिये अपनी खास पहचान बनाई।

4414918391843763147800985837308206397435182n

आज रोनित योद्धा, शमशेरा, ब्लडी डैडी और शहजादा समेत कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, ऐसे में एक्टर ने टीवी जगत के बाद बॉलीवुड में भी नाम कमाया

45209024426515887117129926276777143110450679n

टीवी सीरियल्स की हिट अदाकारा राधिका मदान भी आज बॉलीवुड दुनिया में जलवा बिखेर रही हैं

40851310114909520214738571717065527680631275n

छोटे पर्दे पर कई हिट शोज देने के बाद राधिका आज फिल्मी जगत में भी अपनी शानदार एक्टिंग से दिल जीत रहीं हैं

449474662184492139560014183567636775901405102n

टीवी शो मेरी आशिकी तुमसे ही से अपना करियर शुरू करने वाली डीवा आज कई बड़े एक्टर्स संग काम कर रही हैं

41265856818309115039984108265679659672443069n

एकता कपूर के कई हिट टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं प्राची देसाई ने भी बॉलीवुड में आज अच्छी पहचान बना ली है

3745905345986109791317543979896659888430881n

अभिनेत्री साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई से काफी फेमस हुई थीं, इसके अलावा भी डीवा कई फिल्मों में नजर आईं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।