डांस शो DID के यह सितारे अब दिखते हैं कुछ ऐसे.... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डांस शो DID के यह सितारे अब दिखते हैं कुछ ऐसे….

NULL

डांस इंडिया डांस डांसिंग की दुनिया का सबसे बड़े शो के रूप में जाना जाता है जो कई सालो से दर्शको का पसंदीदा शो बना हुआ है। यह केवल डांस शो ही नहीं बल्कि एक अद्भूत प्लेटफार्म हैं जो की कई अच्छे डांसर्स का कैरियर भी बना देता है। इस शो में आए कई कंटस्टेंट की किस्मत भी बदल दी है।

DID teamजब हम इन कालकारो की पुरानी और आज की तस्वीरें देखते है तो बड़ा ही आश्चर्य में पड़ जाते हैं कि यह वहीं डांस इंडिया डांस के सेलिब्रिटी और उनके कुछ हैरान कर देने वाले बदलाव। तो आइए एक नजर डालते हैं इस बदलते हुए परिवर्तन पर।DID contestants

रेमो डी’सौज़ा: रेमो ने अपने कैयिर की शुरूआत एक जज के रूप में कि थी। और अब डांस इंडिया डांस के अलावा भी रेमो कई और बड़े शोज में जज रह चुके हैं। रेमो की बॉलीवुड में काफी सफल फिल्में रही हैं जैसे FALTU ,ABCD1 ,ABCD2 और Flying Jatt हैं।remo d'souza

टेर्रेंस लेविस: टेरेंस भारत के सबसे मशहूर और सफल कंटेम्प्रोरॉय डांसर्स में से जाने जाते हैं। इनकी मुंबई में डांस क्लास भी है। इन्होंने बॉलीवुड की काफी फिल्मों में कोरियोग्राफी भी की है।
Terence Lewis

गीता कपूर: गीता कपूर जब 15 साल की थी तब उन्होंने अपने डांसिंग कैरियर की शुरूआत कि थी। जब गीता प्रख्यात बॉलीवुड कोरियोग्राफर फराह खान के साथ मिली तो तब से उन्हें ज्यादा सफलता प्राप्त हुई।geeta kapoor

धर्मेश येलाण्डे:जैसा कि ज्यादातर लोग यह जानते हैं कि धर्मेश ने अपने कैरियर की शुरूआत डांस इंडिया डांस के सीजन 2 से की थी और अपनी मेहनत के चलते फराह खान की फिल्म तीस मार खान में अपनी कोरिओग्राफर के तोर पर यह चुने गए थे।Dharmesh Yelandeशक्ति मोहन:डीआईडी के दूसरे सीजन की विजेता शक्ति मोहन ने मुंबई में अपने डांस स्टूडियो नृत्य शक्ति को चलाया। शक्ति ने कई सारी हिट फिल्मों में अपने डांस का जादू चलाया है। डांस डिवा स्टार प्लस पर लोकप्रिय डांस रियलिटी शो डांस प्लस सीजन 1 और 2 पर वह जज के रूप में काम कर चुकी हैं।shakti mohan

पुनीत पाठक:पुनीत ने अपने करियर की शुरुआत डांस इंडिया डांस से की थी पुनीत के पापा एक बिज़नेस में हैं और वे चाहते थी की पुनीत भी उनका फॅमिली बिज़नस ही ज्वाइन करे। लेकिन पुनीत ने ये सब छोड़कर अपना करियर डांस में बना लिया। और आज सफलता उनके कदम चूम रही है।Punit Pathak

राघव जुयाल:राघव ने अपने कैरियर की शुरूआत डीआईडी के कंटस्टेंट के तौर पर शुरू की थी। अब वह डांस प्लस 3 होस्ट कर रहे हैं। राघव को एक नये नाम से भी लोग पुकारते हैं किंग ऑफ स्लो मोशन।Raghav Juyal

राघव फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यह क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।