इन साउथ स्टार्स को हुआ प्यार अपने को-स्टार्स से और फिर हो गयी शादी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन साउथ स्टार्स को हुआ प्यार अपने को-स्टार्स से और फिर हो गयी शादी

NULL

साउथ इंडियन सिनेमा को आजकल काफी बढ़ावा मिल रहा है तो उसके बारे में बात होना लाज़मी है। वैसे साउथ इंडियन मूवीज को पूरे भारत में लोकप्रिय करने के पीछे प्रमुख फिमी चैनलों का बड़ा हाथ है, यकीन नहीं होता तो टीवी ऑन करके देख सकते है इस वक्त भी आपको ज्यादातर चैनल्स पर कोई न कोई साउथ इंडियन फिल्म चलती हुई मिल जायेगी पर आज हम आपको इन सब बातों से अलग साउथ इंडियन सिनेमा के बारे में कुछ खास जानकारी देने जा रहे है। आज हम आपको बताएँगे उन साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में जिन्होंने अपने -स्टार्स के साथ शादी की है।

1 7461. सूर्या और ज्योतिका: इन्होने 1999 में आई फिल्म ‘पूवेल्लम केत्तुप्पर’ में सबसे पहले स्क्रीन शेयर किया था। इसके अलावा दोनों ने ‘उयिरिले क्लान्ततु’ (2000), ‘सिल्लउनु ओरू काधल’ (2006), ‘काका काका’ (2003), ‘मायावी’ (2005), ‘जून आर’ (2006), ‘पेराजहागन’ (2004) में साथ काम किया है।

2 4102.महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर: 2005 में महेश बाबू ने मिस इंडिया और बॉलीवुड एक्ट्रेस रहीं नम्रता शिरोडकर से शादी की थी। दोनों की मुलाकात 2000 में फिल्म ‘वामसी’ के सेट पर हुई थी। पांच साल की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया था।

3 3353.नागार्जुन और अमला: साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन ने एक्ट्रेस अमला से 1992 में शादी की थी। दोनों ने फिल्म ‘किराई दादा’ (1987), ‘शिवा’ (1989), ‘निर्णयाम’ (1991) में साथ काम किया है। अमला नागार्जुन की दूसरी वाइफ हैं।

4 2684.अजीत और शालिनी: साउथ फिल्मों में हीरो के साथ-साथ विलेन का भी रोल प्ले करने वाले अजीत ने भी एक्ट्रेस शालिनी से शादी की है। दोनों की लव स्टोरी 1999 में फिल्म ‘अम्र्कालम’ के सेट पर हुई थी। दोनों ने 2000 में शादी की।

5 2005. शरद कुमार और राधिका: इन दोनों ने भी कई फिल्मों में साथ काम किया ओर दोनों ने 2001 में शादी की थी। राधिका की ये तीसरी और शरद की दूसरी शादी थी। दोनों ‘नाने राजा नाने मंधिरि’ (1985), ‘नम्मा अन्नाची’ (1994), ‘चेन्नईयिल ओरु नाल’ (2013) सहित कई फिल्मों में साथ किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।