कियारा आडवाणी बॉलीवुड की हिट और हाईएस्ट पेड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हाल में अपने पहले बच्चे की मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है
एक्ट्रेस अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, अभिनेत्री की एक्टिंग के आज लाखों दीवाने हैं
इसके साथ ही फैंस उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस के दीवाने हैं, इंडियन हो या वेस्टर्न कियारा का हर लुक क्लासी होता है
यदि आप भी कियारा की तरह स्लिम है तो तस्वीर में नजर आ रही गोल्डन कलर की प्री-ड्रेप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, इसके संग एक्ट्रेस ने वेलवेट फैब्रिक का ट्यूब ब्लाउज पहना है
उनकी साड़ी को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, यदि आप बिगिनर हैं फिर तो यह रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, ऑनलाइन यह साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी
कियारा आडवाणी की रेनबो कलर टिशू वाली टिशू साड़ी बेहद ग्लैमरस लग रही है, साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी वर्क लुक को ग्रेसफुल बना रहा है
टिशू साड़ी के संग उन्होंने पिंक कलर का हैवी वर्क ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है
ट्रांसपेरेंट होने के चलते टिशू साड़ियां स्लिम गर्ल्स पर काफी स्मार्ट लुक देती हैं, ऐसी साड़ियां हर फंक्शन में आपको अट्रैक्टिव लुक देती हैं
इनके संग आप स्टोन लांग ज्वेलरी मैचिंग झुमकी और स्ट्रेट हेयर लुक ट्राई कर सकती हैं, मेकअप को आप ग्लॉसी टच दें
यदि आप भी एक्ट्रेस की तरह खुद को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो आपके लिए कियारा के जैसी व्हाइट जॉर्जेट साड़ी बेस्ट चॉइस है
इस साड़ी पर किया गया कट दाना वर्क साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है, सिंपल साड़ी के संग उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहनकर खुद को स्टाइलिश बनाया हुआ है
इस तरह की साड़ी यंग गर्ल्स को काफी पसंद आती हैं, इनके संग आप भी कुंदन वर्क झुमकी और बाउंसी हेयर लुक रख सकती हैं, व्हाइट साड़ी के संग न्यूड मेकअप लुक परफेक्ट रहेगा
अगर फंक्शन में चाहिए स्टार जैसा ग्लैमरस लुक,तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें आइडिया