स्लिम गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Kiara Advani की ये साड़ियां, आप भी लें इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्लिम गर्ल्स के लिए परफेक्ट हैं Kiara Advani की ये साड़ियां, आप भी लें इंस्पिरेशन

2335640908890006718231681430481570527871825n

कियारा आडवाणी बॉलीवुड की हिट और हाईएस्ट पेड अभिनेत्री हैं, जिन्होंने हाल में अपने पहले बच्चे की मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की है

2898504156017814911684616424635481926122083n

एक्ट्रेस अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्में दे चुकी हैं, अभिनेत्री की एक्टिंग के आज लाखों दीवाने हैं

574883504969077310927196863873012290781640n

इसके साथ ही फैंस उनकी खूबसूरती और फैशन सेंस के दीवाने हैं, इंडियन हो या वेस्टर्न कियारा का हर लुक क्लासी होता है

4642913405821135174864606307379391094561286n

यदि आप भी कियारा की तरह स्लिम है तो तस्वीर में नजर आ रही गोल्डन कलर की प्री-ड्रेप साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं, इसके संग एक्ट्रेस ने वेलवेट फैब्रिक का ट्यूब ब्लाउज पहना है

4637702795131116683594287501227487239728730n 1

उनकी साड़ी को फेमस फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है, यदि आप बिगिनर हैं फिर तो यह रेडी टू वियर साड़ी आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है, ऑनलाइन यह साड़ी आपको आसानी से मिल जाएगी

4313470047196078469095299198331130704331789n

कियारा आडवाणी की रेनबो कलर टिशू वाली टिशू साड़ी बेहद ग्लैमरस लग रही है, साड़ी पर गोल्डन कलर का जरी वर्क लुक को ग्रेसफुल बना रहा है

4314358683732424589001173940496861020552272n

टिशू साड़ी के संग उन्होंने पिंक कलर का हैवी वर्क ब्लाउज पेयर अप किया हुआ है

4311755347853350634773491206973699494796814n

ट्रांसपेरेंट होने के चलते टिशू साड़ियां स्लिम गर्ल्स पर काफी स्मार्ट लुक देती हैं, ऐसी साड़ियां हर फंक्शन में आपको अट्रैक्टिव लुक देती हैं

43116092111006060179299777752959420741944019n

इनके संग आप स्टोन लांग ज्वेलरी मैचिंग झुमकी और स्ट्रेट हेयर लुक ट्राई कर सकती हैं, मेकअप को आप ग्लॉसी टच दें

28757081926138034420905796093341721734656248n 1

यदि आप भी एक्ट्रेस की तरह खुद को गॉर्जियस लुक देना चाहती हैं तो आपके लिए कियारा के जैसी व्हाइट जॉर्जेट साड़ी बेस्ट चॉइस है

2877421551654547059591205461249394713988045n

इस साड़ी पर किया गया कट दाना वर्क साड़ी की शोभा बढ़ा रहा है, सिंपल साड़ी के संग उन्होंने ट्यूब ब्लाउज पहनकर खुद को स्टाइलिश बनाया हुआ है

2876732161262304367563525433019768576606924n

इस तरह की साड़ी यंग गर्ल्स को काफी पसंद आती हैं, इनके संग आप भी कुंदन वर्क झुमकी और बाउंसी हेयर लुक रख सकती हैं, व्हाइट साड़ी के संग न्यूड मेकअप लुक परफेक्ट रहेगा

47128635588789181254897544358452448201980782nअगर फंक्शन में चाहिए स्टार जैसा ग्लैमरस लुक,तो एक्ट्रेसेस के इन लुक्स से लें आइडिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।