इन पांच खिलाडियों ने मैदान के साथ- साथ टीवी पर भी खूब जमाया है रंग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन पांच खिलाडियों ने मैदान के साथ- साथ टीवी पर भी खूब जमाया है रंग

NULL

भारत में क्रिकेट से ज्यादा लोकप्रिय शायद कोई खेल नहीं है और ये तो आप जानते ही है इस खेल में पैसों की बारिश होती है। आपने भी गौर किया होगा की भारत की क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी भी चंद मैचों में करोड़ों की कमाई कर लेते है। इन क्रिकेट सितारों की लोकप्रियता को भुनाने के लिए तमाम कंपनियां विज्ञापनों के लिए इन खिलाडियों को अपनी पसंद बनाती है। लेकिन क्रिकेट खेलना और अभिनय करना अलग अलग चीजें है फिर भी कुछ खिलाड़ी ऐसे है जो मैदान के साथ साथ परदे पर भी खूब चमक रहे है। आईये जानते है उन टॉप पांच क्रिकेटरों के बारे में जिनका सिक्का टीवी पर भी खूब चल रहा है।

1 2531. विराट कोहली : विराट इन दिनों टीवी पर कई विजञपनों में नज़र आ रहे है और धूम भी खूब मचा रहे है। यहाँ तक की आमिर खान ने इन्हे ऑफर भी किया की आप फिल्मों में आ जाईये। हाल ही आया उनका और अनुष्का शर्मा का विज्ञापन लोगों को खूब पसंद आ रहा है।

2 1372. महेंद्र सिंह धोनी : ये विज्ञापन जगत में सबसे ज्यादा पसंदीदा क्रिकेट खिलाड़ी है। जानी मानी कंपनियां इन्हे अपने विज्ञापन करने के करोड़ों रूपए देती है। आप को भी इनकी अदायगी काफी पसंद आयी होगी।

3 1013. राहुल द्रविड़ : मैदान पर मिस्टर डिपेंडेबल के नाम से मशहूर रहे राहुल इन दिनों खूब विज्ञापनों में नज़र आ रहे है। हमेशा सीरियस से मूड में रहने वाले राहुल अपने विज्ञापन के साथ साथ समाज को सन्देश देने में भी माहिर है।

4 874.युवराज सिंह : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार युवराज की विज्ञापनों के मामलें में ज्यादा पीछे नहीं है। आईपीएल के दौरान इनकी टीम के साथ किये गए विज्ञापनों को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। इसके अलावा ये कई विज्ञापन कर रहे है।

5 455.हरभजन सिंह : मैदान पर इनका नाम टर्मिनेटर है और अब विज्ञापनों में भी इनका ‘दूसरा’ खूब चल रहा है। ख़ास बात है भज्जी न सिर्फ विज्ञापन बल्कि टीवी शो में भी काम कर रहे है और काफी कम्फ़र्टेबल नज़र आते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three + 6 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।