श्वेता तिवारी की बेटी 'पलक' की ये तस्वीरें मचा रही है इंटरनेट पर धूम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

श्वेता तिवारी की बेटी ‘पलक’ की ये तस्वीरें मचा रही है इंटरनेट पर धूम

NULL

टेलीविज़न अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी ‘पलक’ ने मंगलवार को अपनी मां के साथ एक पुरस्कार समारोह के रेड कार्पेट पर चलकर ऐसा जलवा बखेरा की लोग दंग रह गए।

2 187इस मौके पर ‘पलक’ अपनी माँ श्वेता तिवारी और सौतेले पिता अभिनव कोहली के साथ मौजूद थी। सूत्रों के अनुसार पलक तिवारी जल्द ही बॉलीवुड में ‘तारे जमीन पर’ फेम दर्शील सफारी के साथ डेब्यू करने जा रही है।

5 76आपको बता दे ‘पलक’ श्वेता तिवारी के पहले पति राजा चौधरी की संतान है। श्वेता तिवारी ने वर्ष 1998 में राजा चौधरी के साथ शादी की थी पर ये शादी चल नहीं पाई और वर्ष 2007 में श्वेता ने राजा तिवारी से तलाक़ ले लिया। उसके बाद श्वेता तिवारी ने अभिनव कोहली के साथ शादी की , इस दंपत्ति के पिछले साल नवम्बर में जुड़वाँ बेटे हुए है। आईये नज़र डालते है अवार्ड शो के दौरान ली गयी तस्वीरों पर जिन्होंने आजकल इन्टरनेट पर धूम मचा रखी है।

1 387कुछ समय पहले श्वेता तिवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान पूछे जाने पर बताया था की पलक अपनी नयी फिल्म के लिए शुरुआत करने जा रही है जिसमे दर्शील सफारी उनके साथ काम करेंगे। तो साफ़ है पलक के फैन्स को ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा।

4 104इस शो के दौरान नागिन शो अभिनेत्री मौनी रॉय, ये है मोहब्बत की अनिता हसनानंदानी, गौहर खान और कामया पंजाबी जैसी टेलीविजन सितारे मौजूद थे पर सबकी नज़रे ‘पलक’ पर ही टिकी हुई थी।

3 141बाकी स्टार बेटे और बेटियों की तरह पलक का भी लाइमलाइट में आना कोई हैरानी वाली बात नहीं है लेकिन जिस तरह से उनकी फैन्स के बीच लोकप्रियता बढ़ रही है, उम्मीद है अपनी फिल्म के रिलीज़ होने तक ये इंडस्ट्री में जाना-पहचाना चेहरा बन जायेगी।  उम्मीद करते है पलक तिवारी भी अपनी माँ की तरह लोकप्रियता प्राप्त करेंगी और हमारी तरफ से उन्हें अपने आने वाले दिनों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।