सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर की ये तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है करिश्मा कपूर की बेटी समायरा कपूर की ये तस्वीरें

NULL

मां-बेटी के रिश्ते के बारे में कहा जाता है कि वह बेहद ही खूबसूरत और अलग होता है। इस रिश्ते की अपनी ही पवित्रता होती है। और यह पवित्रता हर किसी को दिखाई देती है। ऐसा कहा जाता है कि एक लड़की अपनी जिंदगी में अपनी मां को अपनी शीर्षक मानती है। ऐसा कहा जाता है कि मां की परछार्ई होती है एक बेटी और उसकी आदतें एवं व्यवहार बिल्कुल उसकी मां के जैसा होता है। आज हम ऐसी ही एक मां-बेटी की जोड़ी की बात कर रहे हैं जो आजकल बॉलीवुड में काफी सूर्खियां बटोर रही हैं।

3 71

 

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की एक्टर करिश्मा कपूर की जिनकी बेटी समायरा बिल्कुल उनके जैसे ही है। मतलब समायरा कॉर्बन कॉपी है करिश्मा कपूर की। करिश्मा ने एक वक्त पर बॉलीवुड में सुपरहीट फिल्में दी थी। करिश्मा की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का मन जीत लिया था। आज भी दुनिया करिश्मा की खूबसूरती को याद करती हैं और आज भी कायल है। करिश्मा कपूर हमेशा से ही अपने बच्चों के लिए एक केयरिंग मम्मी रही हैं। करिश्मा के दो बच्चे हैं।

2 91

एक बेटा कियान और एक बेटी समायरा कपूर। करिश्मा को कई बार उनके बच्चों के साथ देखा गया है। समायरा कपूर हमेशा से ही अपनी मम्मी करिश्मा कपूर की तरह उनके नक्शेकदम पर चलती आई हैं।

4 58

समायरा का फैशन स्टाइल बिल्कुल ही करिश्मा कपूर की तरह है। इसी की वजह से आजकल चर्चाओं में घूम रही हैं। आज हम आपको समायरा की कुछ खूबसूरत तस्वीरें दिखाएंगे जिसकेबाद आप भी कहेंगे कि वह बिल्कुल अपनी मम्मी की तरह हैं।

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस रह चुकी हैं करिश्मा कपूर

6 34

दुनिया करिश्मा कपूर की खूबसूरती की काफी दीवानी हैं। अब आने वाले समय में करिश्मा की बेटी समायरा अपनी खूबसूरती से दुनिया पर राज करेगी।

समायरा अपने मां-बाप की मिक्सचर हैं

7 33

समायरा की इन फोटो को देखकर आप यह पता लगा सकते हैं कि वह अपने मम्मी-पापा की मिक्सचर है। यह फोटो तब की है जब करिश्मा और संजय का तलाक नहीं हुआ था। अब करिश्मा और संजय का तलाक हो चुका है और दोनों बच्चे करिश्मा के साथ रहते हैं।

समायरा अब बड़ी हो गई हैं

8 25

करिश्मा और संजय का तलाक जरूर हो गया है लेकिन दोनों बच्चे संजय से मिलते रहते हैं। करिश्मा कहती हैं कि समायरा अब बड़ी हो गई है और अच्छे-बुरे की पहचान करना सीख चुकी है।

समायरा इन फोटो में काफी खूबसूरत औैर स्टाइलिश लग रही है

9 19

समायरा की इस फोटो में आप देख सकते हैं कि वह करिश्मा से भी ज्यादा खूबसूरत और स्टाइलिश लग रही है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि बॉलीवुड में वह धूम मचा देगीं।

समायरा हमेशा से ही करिश्मा केसाथ पार्टीज और ट्रैवेलिंग करती हुर्ई नजर आईं है

10 12

करिश्मा और उनकी बेटी समायरा को मीडिया ने एयरपोर्ट और इवेंट्स पर स्पॉट किया है। करिश्मा ने अपनी बेटी को उनकी ही तरह बोल्ड बनाया हुआ है। इन फोटो में समायरा अपनी मां की तरह ट्रेंडिंग लुक में नजर आती रहती हैं।

समायरा शार्ट फिल्म में भी काम कर चुकी हैं

12 2

समायरा अभी सिर्फ 12 साल की हैं और समायरा में टैलेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं है। समायरा अभी से अपने आपको बॉलीवुड में लाने की सोच रही हैं। बता दें कि समायरा ने अपने बलबूते पर शार्ट फिल्म ‘बी हैप्पी’ बनार्ई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।