ऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं Jyotika के ये आउटफिट, देखते रह जाएंगे आपको लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ऑफिस लुक के लिए बेस्ट हैं Jyotika के ये आउटफिट, देखते रह जाएंगे आपको लोग

4542198565009151091946946012483890883593543n 1

एक्ट्रेस ज्योतिका अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन उनके कुछ ऐसे लुक्स है, जिन्हें देख कर आपका मन भी उन लुक्स को रीक्रिएट करने का होगा

4543288483362880829117276702864153654584958n

अगर आप अपने ऑफिस में किसी टीम को लीड कर रही है और मैनेजर के हिसाब से कुछ खास और अलग अंदाज के साथ ऑफिस जाना चाहती हैं, तो ज्योतिका का ये ब्लैक आउटफिट आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है

45418061312066467938612803459427755640127115n 1

आप इस आउटफिट को ऑनलाइन खरीद सकती है या इसे मार्केट से भी परचेस कर सकती है

4541473721636031643855367470259807009239179n 2

आपको अपने लुक में एक ब्लैक पैंट, ब्लैक ब्लेजर और अंदर पहनने के लिए ब्लैक इनर कैरी करना होगी

4818580856058477089067195136906893119990091n

अगर आप ऑफिस में कुछ यूनिक पहन कर जाना चाहती हैं, तो ज्योतिका का यह व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम जींस आपके लुक को स्टाइलिश और मॉडर्न टच देने में काफी मदद करेगा

4816030549870601561810911747912888700722179n

आप इस आउटफिट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती है

47543022811609411654706535091326265993945717n

इसे पहनकर आप भी अपना जलवा ऑफिस में बिखेर सकती हैं और सबसे हटकर दिख सकती है

48158663313665303281073982091560792873418120n

इस आउटफिट के साथ आप अपने बालों को कर्ल कर सकती है, यही नहीं आप इस ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज भी शामिल कर सकती है

481459843180332333426302177591815072926860108n

ऑफिस में पहनने के लिए आप ज्योतिका के इस ग्रीन कोर्ट-पैंट सेट को भी ट्राई कर सकती है

48130861918033233333630217867558171551932588n

इस आउटफिट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकती है

481318628180332332856302178363215474218389543n

आपको ग्रीन ब्लेजर के साथ ग्रीन पैंट और अंदर पहनने के लिए ब्लैक इनर शामिल करनी होगी

481185245180332333006302172595761534189628080n

आप चाहें तो इस ड्रेस के साथ गोल्डन एक्सेसरीज भी कैरी कर सकती है, अपने बालों को आप ओपन रख सकती हैं या फिर हेयर स्टाइल भी इस आउटफिट के साथ खूब जचेगी

4828226005578794298977797026785893762848282n

अगर आप ऑफिस में एक जैसे फॉर्मल ड्रेस पहन कर बोर हो गई हैं, तो आपके लिए ज्योतिका का यह आउटफिट परफेक्ट हो सकता है

48256492416584337684363259171648510956964317n

आपको नेवी ब्लू कलर की जींस के साथ डेनिम स्काई ब्लू कलर का शर्ट और ऊपर से ब्राउन कलर का ब्लेजर शामिल करना होगा

48249806211551766160173124742268592621083259n

आप इस आउटफिट को ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीद सकती है, आपको यह अलग-अलग भी मिल जाएगा

482679939607243432102380847349294651130220n

इस आउटफिट के साथ आप अपने बालों को कर्ली करवा सकती है और अपने हाथ में गोल्डन एक्सेसरीज शामिल कर सकती है

47504318318496989481038573536131348090729697nShraddha Kapoor के 6 लेटेस्ट वेस्टर्न लुक्स हैं इतने शानदार कि देखते ही कहेंगे यही है हमारी हीरोइन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।