टीवी जगत के ये चार सितारें जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाने के बाद अब जी रहे गुमनामी की जिंदगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी जगत के ये चार सितारें जिन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाने के बाद अब जी रहे गुमनामी की जिंदगी

कई टीवी सीरियल्स ऐसे होते हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में एक अलग छाप तो छोड़ी ही साथ

कई टीवी सीरियल्स ऐसे होते हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में एक अलग छाप तो छोड़ी ही साथ ही इंडस्ट्री में कई साल तक राज भी किया है। खास बात यह भी है कि यह सीरियल जितने ज्यादा हिट हुए उतना ही इन सीरियल्स के सितारों ने भी नाम कमाया है। इनमें से ज्यादातर सीरियल्स तो एकता कपूर के ही हैं। वहीं कुछ स्टार्स ने हाल ही में टीवी सीरियल्स में वापसी की भी तो उन्होंने वेब सीरीज का ही चयन किया। तो चालिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सितारों के बारे में जो नाम कमाने के बाद आज हैं लाइमलाइट से बिल्कुल दूर। 
1576581938 timthumb
1.सीजेख खान
एक समय में सीजेख खान कसौटी जिंदगी के अनुराग किरदार से सबसे ज्यादा मशहूर हुए थे। इस सीरियल में दर्शकों को सबसे ज्यादा अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी पंसद आई थी। इसके बाद एक्टर क्या हादसा क्या हकीकत,पिया के घर जाना है,एक लड़की अंजानी सी और सीता और गीता सीरियल में दिखाई दिए। ये सीरियल साल 2009 में आया था। इसके बाद से सीजेन लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं। 
1576581210 pic
2.पूनम नरुला
पूनम नरुला इतिहास सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई थीं। इसके बाद कसौटी ङ्क्षजदगी के कुटुम्ब,कुसुम,कहीं किसी रोज और शरारत में भी दिखाई दी थी। आखिरी बार पूनम रियलिटी शो नच बलिए सीजन एक में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। नच बलिए का पहला सीजन 2005 में आया था जिसके बाद से पूनम टीवी पर नहीं दिखीं। 
1576581255 forgottentvactor 5jul17p7
3.किरण करमरकर
कहानी घर-घर की सीरियल में ओम का किरदार निभाने वाले किरण करमरकर भी टीवी जगत का मशहूर चेहरा है। इस सीरियल में किरण ने पार्वती यानी कि साक्षी तंवर के पति का रोल प्ले किया था। इसके बाद किरण ने कई सीरिल्यस में भी काम किया। आखिरी बार किरण साल 2017 में रुद्रम सीरियल में दिखाई दिए थे। 
1576581305 805742 kiran karmarkar
4.रीवा बब्बर
क्योंकि सास भी कभी बाहू थी सीरियल में कामिनी खन्ना का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री रीवा बब्बर अब लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी बीता रही हैं। आखिरी बार रीवा सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में साल 2015 में नजर आई थी। 
1576581679 untitled 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।