कई टीवी सीरियल्स ऐसे होते हैं जिन्होंने टेलीविजन की दुनिया में एक अलग छाप तो छोड़ी ही साथ ही इंडस्ट्री में कई साल तक राज भी किया है। खास बात यह भी है कि यह सीरियल जितने ज्यादा हिट हुए उतना ही इन सीरियल्स के सितारों ने भी नाम कमाया है। इनमें से ज्यादातर सीरियल्स तो एकता कपूर के ही हैं। वहीं कुछ स्टार्स ने हाल ही में टीवी सीरियल्स में वापसी की भी तो उन्होंने वेब सीरीज का ही चयन किया। तो चालिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे सितारों के बारे में जो नाम कमाने के बाद आज हैं लाइमलाइट से बिल्कुल दूर।
1.सीजेख खान
एक समय में सीजेख खान कसौटी जिंदगी के अनुराग किरदार से सबसे ज्यादा मशहूर हुए थे। इस सीरियल में दर्शकों को सबसे ज्यादा अनुराग और प्रेरणा की जोड़ी पंसद आई थी। इसके बाद एक्टर क्या हादसा क्या हकीकत,पिया के घर जाना है,एक लड़की अंजानी सी और सीता और गीता सीरियल में दिखाई दिए। ये सीरियल साल 2009 में आया था। इसके बाद से सीजेन लाइमलाइट से दूरी बनाए हुए हैं।
2.पूनम नरुला
पूनम नरुला इतिहास सीरियल से घर-घर में मशहूर हुई थीं। इसके बाद कसौटी ङ्क्षजदगी के कुटुम्ब,कुसुम,कहीं किसी रोज और शरारत में भी दिखाई दी थी। आखिरी बार पूनम रियलिटी शो नच बलिए सीजन एक में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं। नच बलिए का पहला सीजन 2005 में आया था जिसके बाद से पूनम टीवी पर नहीं दिखीं।
3.किरण करमरकर
कहानी घर-घर की सीरियल में ओम का किरदार निभाने वाले किरण करमरकर भी टीवी जगत का मशहूर चेहरा है। इस सीरियल में किरण ने पार्वती यानी कि साक्षी तंवर के पति का रोल प्ले किया था। इसके बाद किरण ने कई सीरिल्यस में भी काम किया। आखिरी बार किरण साल 2017 में रुद्रम सीरियल में दिखाई दिए थे।
4.रीवा बब्बर
क्योंकि सास भी कभी बाहू थी सीरियल में कामिनी खन्ना का रोल प्ले करने वाली अभिनेत्री रीवा बब्बर अब लाइमलाइट से दूर गुमनामी की जिंदगी बीता रही हैं। आखिरी बार रीवा सीरियल सूर्यपुत्र कर्ण में साल 2015 में नजर आई थी।