रीवा की राजकुमारी समेत इन पांच टीवी सेलिब्रिटीज ने इस साल रचाई शादी और खूब बटोरी सुर्खियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रीवा की राजकुमारी समेत इन पांच टीवी सेलिब्रिटीज ने इस साल रचाई शादी और खूब बटोरी सुर्खियां

बॉलीवुड की तरह टीवी जगत की कई सेलिब्रिटीज ने इस साल शादी रचाई और सोशल मीडिया पर खूब

साल 2019 खत्म होने जा रहा है और इस साल कई टीवी कलाकारों ने अपनी जिंदगी में एक नयी पारी की शुरुआत की। जी हां, बॉलीवुड की तरह टीवी जगत की कई सेलिब्रिटीज ने इस साल शादी रचाई और सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी। आईये नजर डालते है उन पांच सेलिब्रिटीज पर जिन्होंने इस साल अपना घर बसा लिया। 
मोहिना सिंह-सुयश रावत

1575805666 750

टीवी अभिनेत्री और रीवा की राजकुमारी मोहिना कुमारी सिंह ने उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत को अपना हमसफर चुना। उत्तराखंड के हरिद्वार में भव्य शादी समारोह में दोनों ने सात फेरे लिए। 
रूही चतुर्वेदी-शिवेंद्र

1575805673 751

टीवी एक्ट्रेस रूही चतुर्वेदी ने अभिनेता शिवेंद्र के साथ जयपुर में मारवाड़ी रीति से शाही शादी की। दोनों एक दुसरे को 13 साल से जानते थे और इनकी शादी में टीवी जगत के तमाम नामी सेलिब्रिटीज शामिल हुए। 
शरद मल्होत्रा-रिप्सी भाटिया

1575805684 752

इस साल 20 अप्रैल को टीवी जगत के जाने माने अभिनेता  शरद मल्होत्रा ने फैशन डिजाइनर रिप्सी भाटिया के संग सात फेरे लिए। दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे। 
पूजा घई-नौशीर

1575805694 753

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में सुहासी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री पूजा घई ने इस साल अपने लॉग टाइम ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी की।  एक्ट्रेस की ये दूसरी शादी है। 
शीना बजाज-रोहित पुरोहित

1575805701 754

इस साल के शुरुआत में अभिनेत्री शीना बजाज ने अभिनेता रोहित पुरोहित से शादी की।  दोनों इंडस्ट्री के नामचीन कलाकारों में गिने जाते है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।