अनन्या से लेकर कटरीना तक, ब्रालेट ड्रेस में ये 5 एक्ट्रेसेस लगती है बेहद शानदार और ग्लैमरस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अनन्या से लेकर कटरीना तक, ब्रालेट ड्रेस में ये 5 एक्ट्रेसेस लगती है बेहद शानदार और ग्लैमरस

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने शानदार और स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती है और इनका वार्डरॉब किसी को

बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने शानदार और स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती है और इनका वार्डरॉब किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। लड़कियां इनके लुक्स को कॉपी करती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसी अभिनेत्रियों की लिस्ट लाये है जो ब्रालेट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लगती है। 
1575011563 100
1.अनन्या पांडे:

1575011572 101

अनन्या पांडे बॉलीवुड की नयी फैशनिस्टा बनकर उभरी है और 21 वर्षीय अभिनेत्री अपने स्टनिंग लुक से कई इवेंट्स और पार्टीज में लाइमलाइट लूट चुकी है। मोनोटोन ब्रालेट में स्मोकी ऑय मेकअप के साथ इनका शनदार लुक देख सकते है। 
2.भूमि पेडनेकर : 

1575011578 102

हाल ही में कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में भूमि बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आयी और सेक्विनेड ब्रालेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। पार्टी के लिए भूमि के इस डेरिंग चॉइस के लिए पूरे नंबर मिलते है। 
3.कटरीना कैफ :

1575011588 103

ब्रालेट ड्रेस में कटरीना का लुक भी बेहद शानदार दिखाई देता है।  इनके लुक्स और हाइट इन्हे ब्रालेट अवतार के लिए परफेक्ट बनाती है। डेलिकेट लेस ब्रालेट में कटरीना खूब सुर्खियां बटोर चुकी है। 
4.इलियाना डिक्रूज़ :

1575011594 104

हाल ही में  फिल्म पागलपंती के प्रमोशन के दौरान इलियाना ब्रालेट ड्रेस में नजर आयी। वाइट और डार्क ब्लू टोन के ब्रालेट में इलियाना परफेक्ट बिज़नेस वीमेन लग रही थी। 
5.करीना कपूर खान :

1575011601 105

बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान, अपने लाजवाब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है और इनका वार्डरॉब किसी भी लड़की का ड्रीम हो सकता है। महरूम कलर के ब्रालेट में इनका लुक कुछ ऐसा शानदार रहा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।