बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपने शानदार और स्टाइलिश फैशन सेंस के लिए जानी जाती है और इनका वार्डरॉब किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है। लड़कियां इनके लुक्स को कॉपी करती है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसी अभिनेत्रियों की लिस्ट लाये है जो ब्रालेट ड्रेस में बेहद ग्लैमरस लगती है।
1.अनन्या पांडे:
अनन्या पांडे बॉलीवुड की नयी फैशनिस्टा बनकर उभरी है और 21 वर्षीय अभिनेत्री अपने स्टनिंग लुक से कई इवेंट्स और पार्टीज में लाइमलाइट लूट चुकी है। मोनोटोन ब्रालेट में स्मोकी ऑय मेकअप के साथ इनका शनदार लुक देख सकते है।
2.भूमि पेडनेकर :
हाल ही में कार्तिक आर्यन की बर्थडे पार्टी में भूमि बेहद ग्लैमरस अवतार में नजर आयी और सेक्विनेड ब्रालेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थी। पार्टी के लिए भूमि के इस डेरिंग चॉइस के लिए पूरे नंबर मिलते है।
3.कटरीना कैफ :
ब्रालेट ड्रेस में कटरीना का लुक भी बेहद शानदार दिखाई देता है। इनके लुक्स और हाइट इन्हे ब्रालेट अवतार के लिए परफेक्ट बनाती है। डेलिकेट लेस ब्रालेट में कटरीना खूब सुर्खियां बटोर चुकी है।
4.इलियाना डिक्रूज़ :
हाल ही में फिल्म पागलपंती के प्रमोशन के दौरान इलियाना ब्रालेट ड्रेस में नजर आयी। वाइट और डार्क ब्लू टोन के ब्रालेट में इलियाना परफेक्ट बिज़नेस वीमेन लग रही थी।
5.करीना कपूर खान :
बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार करीना कपूर खान, अपने लाजवाब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती है और इनका वार्डरॉब किसी भी लड़की का ड्रीम हो सकता है। महरूम कलर के ब्रालेट में इनका लुक कुछ ऐसा शानदार रहा।