बॉलीवुड के नामी सितारे जिन्होंने तय किया अमीर से भिखारी बनने का सफ़र - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के नामी सितारे जिन्होंने तय किया अमीर से भिखारी बनने का सफ़र

NULL

बॉलीवुड जिसे बेशक एक चमकती दुनिया माना जाता है पर इस चमकदार परदे के पीछे एक ऐसी स्याह दुनिया भी है जहाँ अनेक ऐसे किस्से मौजूद है जो ये भी बताते है की इस फ़िल्मी दुनिया में नाम जितने बने है उतने ही डूबे भी है। कई ऐसे मशूह अभिनेता और अभिनेत्रियां हुई है को अपने वक्त में नामी गिरामी और टॉप की हस्तियों में शामिल रहे पर जैसे ही इनका सूरज बॉलीवुड में अस्त हुआ इन्हे पूछने वाला कोई नहीं था।

आजकल के बॉलीवुड स्टार इस मामले में काफी समझदार हो गए है ये बॉलीवुड के साथ साथ कई जगह इन्वेस्टमेंट करते है , बिसनेस में पैसा लगाते है जिससे ये कभी आर्थिक तंगी का शिकार न हो पाए।

आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारें में बताने जा रहे है जो एक समय सबकी आँखों का तारा थे पर फिर इन्होने ऐसा वक्त भी देखा जब ये पाई पाई को मोहताज हो गए। फिल्मों ने इन्हे पैसा शोहरत सब दिया पर जब वापस लिया तो कही का नहीं छोड़ा।

मिताली शर्मा: एक समय पर मिताली शर्मा इंडस्ट्री का जाना माना नाम हुआ करता था। मॉडलिंग क्वीन मिताली ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया था लेकिन काम ना मिलने के कारण मिताली इंडस्ट्री से दूर होकर डिप्रेशन में चली गई। रिपोर्ट्स की मानें तो मिताली को कुछ समय पहले सिगनल के नीचे भीख मांगते देखा गया है।

गीतांजलि नागपाल:  भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रह चुकी गीतांजलि नागपाल ने बॉलीवुड की भी कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन ड्रग्स की चपेट में आने के कारण गीतांजलि ने अपनी जिंदगी बरबाद कर ली। गीतांजलि को आज भी मुम्बई की कई जगहों पर भीख मांगते हुए देखा जा चुका है।

परवीन बॉबी:  70 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा परवीन बॉबी एक समय पर हर हिंदुस्तानी के दिल पर राज किया करती थीं। परवीन बॉबी की जिंदगी अर्श से फर्श पर उनके आखिरी समय में आ गई थी। परवीन अपने आखिरी दिनो में कंगाल हो चुकी थी और यहां तक कि उनका कोई रिश्तेदार और परिवार वाला उनके साथ नहीं था।

ए.के हेंगल:  ए.के हंगल साहब बॉलीवुड के बेहद जाने माने अभिनेता थे। करीबन एक दशक से बॉलीवुड में हेंगल साहब ने अपना बहुत बड़ा योगदान दिया है। लेकिन अपने अंतिम दिनों में वह इतने कंगाल हो चुके थे कि उनके पास अपने इलाज के पैसे तक नहीं थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।