कुशाल पंजाबी से पहले ये मशहूर टीवी सेलिब्रिटीज भी फांसी लगाकर कर चुके है आत्महत्या - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कुशाल पंजाबी से पहले ये मशहूर टीवी सेलिब्रिटीज भी फांसी लगाकर कर चुके है आत्महत्या

कुशल पंजाबी काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने अपनी जिंदगी से हारकर ये दिल

मशहूर टेलीविजन अभिनेता कुशल पंजाबी की आत्महत्या पर पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री सदमे में है। महज 37 वर्ष की उम्र में कुशल के इतने बड़े कदम पर उनके करीबी दोस्त यकीन नहीं कर पा रहे है और सोशल मीडिया पर हर कोई उनकी मौत पर दुःख व्यक्त कर रहा है। 
1577438714 73398094 1464326527057888 3791848477768772351 n
बताया जा रहा है कि अभिनेता काफी समय से डिप्रेशन से जूझ रहे थे और उन्होंने अपनी जिंदगी से हारकर ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया है। बता दें इससे पहले भी कई मशहूर टीवी सेलिब्रिटीज ने अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया था।  आईये नजर डालते है इस लिस्ट पर 
प्रत्युषा बनर्जी : 
1577438703 500
1, अप्रैल 2016 को प्रत्युषा बनर्जी की आत्महत्या की खबर ने सबको गहरा सदमा दिया था।  बालिका वधु फेम एक्ट्रेस ने महज 25 साल की उम्र में फांसी लगाकर जान दे दी थी। 
कुलजीत रंधावा : 

1577438720 501
रियर में शानदार सफलता के बावजूद एक्ट्रेस कुलजीत रंधावा निजी जिंदगी में बेहद परेशान थी। उनका ये तनाव इतना बढ़ गया था कि एक्ट्रेस ने 8 फरवरी 2006 को अपने ही फ्लैट में खुद अपनी जान दे दी थी। 
 नफीसा जोसेफ :

1577438728 503
 महज 26 साल की उम्र में काम्याबी की ऊंचाइयां छूने वाली नफीसा जोसेफ ने 2004 को अपने घर में ही फांसी लगा ली थी। मॉडलिंग से लेकर एक्टिंग की दुनिया में चमकने के बाद निजी जिंदगी के तनाव नफीसा की मौत की वजह बनी। 
विवेका बाबाजी : 

1577438749 ezgif.com webp to jpg (9)
25 जून 2010 को एक्ट्रेस विवेका बाबाजी की डेड बॉडी उनके फ्लैट से बरामद की गयी थी। उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार अपने एक बॉयफ्रेंड को ठहराते हुए फांसी लगाकर जान देदी थी। 
निरोशा : 

1577438755 506
महज 23 साल की उम्र में तेलुगू टीवी जगत की जानी मानी एक्ट्रेस निरोशा ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात करते हुए ये दिल दहला देने वाला कदम उठाया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।