जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी TOPPER है ये नामी फिल्म कलाकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी TOPPER है ये नामी फिल्म कलाकार

NULL

जहां देशभर के अलग-अलग राज्यों से छात्र बोर्ड परीक्षा के परिणामों का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। वही, लाखों छात्र दसवीं और बारहवीं के बाद अपने करियर को दिशा देने के लिए बीए, एमए से लेकर तमाम कोर्सेस सर्च कर रहे होंगे। इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे है उन 10 चुनिंदा बॉलीवुड सेलिब्रिटी के बारे में जिनके लिए यह माना जा सकता है कि ये बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे स्टार्स हैं।

#अमिताभ बच्चन 

 Amitabh Bachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं बल्कि डिग्री आदि के मोर्चे पर भी शहंशाह ही हैं। बिग बी ने दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए और बीएससी दोनों की ही डिग्री ली है। आपको बता दें कि क्वींसलैंड यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रलिया समेत दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों ने अमिताभ बच्चन को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है। अमिताभ इस मामले में भी एक मिसाल हैं।

#अमीषा पटेल 

Amisha Patel

भले ही अमीषा पटेल इन दिनों बड़े परदे से दूर है। लेकिन, उनकी कहो न प्यार है’ और ‘ग़दर’ जैसी फ़िल्मों को कोई नहीं भूल सकता है। बहरहाल, जहां तक बात अमीषा के एजुकेशन की है तो बता दें कि अमीषा पटेल इकॉनोमिक्स जैसी कठिन विषय में Massachusetts के Tufts यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इतना ही नहीं, अमीषा ने बोस्टन यूनीवर्सिटी से बायो-जेनेटिक इंजिनीयरिंग की भी डिग्री ली है।

#सोहा अली ख़ान 

Soha Ali Khan

सोहा अली ख़ान ने ऑक्सफ़ोर्ड से मॉडर्न हिस्ट्री की पढ़ाई करने के अलावा लंदन स्कूल ऑफ़ इकॉनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस से इंटरनेशनल रिलेशन में मास्टर डिग्री पूरी की है। सोहा उन चंद गिनी चुनी एक्ट्रेसेस में से हैं जिन्होंने ऊंची तालीम ली है।

#रणदीप हुड्डा 

Randeep Hooda

सरबजीत जैसी फिल्मों से अपने अभिनय की एक सशक्त छाप छोड़ने वाले एक्टर रणदीप हुड्डा ने बिजनेस प्रबंधन में स्नातक और मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर तक की पढाई पूरी की है। देखा जाए तो रणदीप आज यदि एक्टर नहीं होते तो एक अच्छे मैनेजेर होते।

#विद्या बालन 

Vidya balan

सबसे ज़्यादा पढ़े लिखे बॉलीवुड सेलेब्स की बात हो और विद्या बालन का ज़िक्र न हो, ऐसा संभव नहीं! मुंबई सेंत ज़ेवियर कॉलेज से बैचलर करने वाली विद्या बालन ने मुंबई युनिवर्सिटी से ही समाजशास्त्र में मास्टर्स तक की पढ़ाई पूरी की है।

#आयुष्मान खुराना 

Ayushman Khurana

आयुष्मान खुराना  ने अंग्रेजी से स्नातक करने के बाद पंजाब युनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से जनसंचार में मास्टर तक की पढाई पूरी की है। बता दें कि आज की तारीख में जितने भी टॉप के स्टार्स हैं अपने दश में उनमें से शायद ही किसी ने एम ए की पढाई पूरी की हो।

#प्रीटी जिंटा 

Preity Zinta

डिंपल गर्ल प्रीटी जिंटा को देख कर भला कौन कह सकता है कि प्रीटी ने क्रिमिनल मनोविज्ञान में पीजी की डिग्री हासिल की है। है न चौकाने वाली बात?

#आर माधवन

R madhavan

आर माधवन ने इलेक्ट्रॉनिक्स से ग्रेडुएट किया है। इसके अलावा वो आर्मी, नेवी और एयरफोर्स से भी प्रशिक्षित हैं। आर माधवन उन चंद गिने-चुने अभिनेताओं में से हैं जिनकी शैक्षिक योग्यता अच्छी कही जा सकती है।

#सोनम कपूर 

Sonam Kapoor

सोनम कपूर  ने यूनिवर्सिटी से पहले की पढ़ाई सिंगापुर से की है जबकि उसके बाद ईस्ट लंदन विश्वविद्यालय से उन्होंने इकॉनोमिक्स और पॉलिटिकल साइंस में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।

#परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra

इस लिस्ट में एक और नाम है ‘मेरी प्यारी बिंदु’ की बिंदु यानी परिणीति चोपड़ा का। परिणीति चोपड़ा ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स में ट्रीपल हॉनर्स किया है।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।