ये मशहूर सितारे इस साल करने जा रहे है शादी, फैन्स में ख़ुशी और गम दोनों ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये मशहूर सितारे इस साल करने जा रहे है शादी, फैन्स में ख़ुशी और गम दोनों !

NULL

इस साल बॉलीवुड और टेलीविज़न जगत में शादियों का दौर चला रहा है और आपको बता दें की इस साल अभी और कई सितारे शादी के बंधन में बंधने वाले है। माना जा रहा है की कई सालों बाद ऐसा वर्ष देखने को मिल रहा है जब ये मशहूर हस्तियाँ एक के बाद एक शादी कर रही है। वैसे ये ख़ुशी की बात है की किसी को अपना हमसफ़र मिल रहा है पर हाँ उन फैन्स के लिए दुःख की बात हो सकती है जो इन अभिनेता और अभिनेत्रियों पर क्रश रखते हो। आईये जानते है इस साल और कौन -कौन से टीवी स्टार कपल शादी करने वाले है।

1 781 स्टार टीवी के मशहूर शो ‘दिया और बाती हम’ में सूरज का पॉपुलर किरदार निभाने वाले अनस रशीद इस साल शादी रचाने जा रहे हैं. खबरें हैं कि 30 सिंतबर को अनस शादी के बंधन में बंध जाएंगे. अनस, हीना के साथ शादी रचाने जा रहे हैं जो कि चंडीगढ़ में कॉरपोरेट प्रोफेशनल हैं.

2 517‘दिया और बाती हम’ की एमली का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा भी इसी साल शादी रचाने जा रही हैं. एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की मानें तो पूजा 5 दिसंबर को अपने ब्वॉयफ्रेंड से शादी करेंगी. बता दें कि पूजा अपने 8 साल के रिलेशन के बाद शादी रचा रही हैं.

3 414मशहूर कॉमेडी स्टार भारती सिंह भी इस साल शादी कर रही हैं. अपने कॉमेडी से सबको हंसाने वाली भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष से शादी करेंगी. भारती ने जानकारी दी है कि वह दिसंबर के पहले हफ्ते में ही शादी के बंधन में बंध जाएंगी.

4 425‘देवों के देव’ की एक्ट्रेस पूज बनर्जी, कुणाल वर्मा से 9 साल की रिलेशनशिप के बाद शादी करने जा रही हैं. इन दोनों की शादी तारीख तो सामने नहीं आई है पर बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

5 257‘नच बलिए 8’ की स्टार जोड़ी आश्का गोराडिया और ब्रेंट गोलब 3 दिंसबर को शादी करने जा रहे हैं. आश्का ने बताया है कि उनकी शादी होमटाउन अहमदाबाद में ही होगी.

6 163‘टशन ए इश्क’ में आखिरी बार दिखाई मशहूर एक्टर नमन शॉ भी इस साल शादी करने जा रहे हैं. बता दें कि 23 नवंबर को नमन शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 3 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।