बिकनी में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई दिखी 'बिग बॉस 10' की ये Ex-कंटेस्टेंट, देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिकनी में अपनी बॉडी फ्लॉन्ट करती हुई दिखी ‘बिग बॉस 10’ की ये Ex-कंटेस्टेंट, देखें तस्वीरें

NULL

बिग बॉस शो टीवी का सबसे ही पॉपुलर रियलिटी शो बन चुका है। हर सीजन में यह शो टीवी पर धमाल मचाता है। बात करें बिग बॉस के होस्ट सलमान खान की तो वह इस शो को सीजन 4 से होस्ट करते आ रहे हैं। आज हम आपके सामने ऐसे ही बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट के बारे में कुछ खास बातें आपको बताने जा रहे हैं।

bigg boss show

हम बात कर रहें हैं बिग बॉस के सीजन 10 की एक्स कंटेस्टेंट नितिभा कॉल की जो पिछले सीजन कॉमनर के रुप में शो में आईं थीं और उस दौरान वह काफी ही फेमस हो गईं थीं। यह तो आपको याद ही होगा कि बिग बॉस सीजन 10 के विनर मनवीर गुर्जर थे। मनवीर और नितिभा की शो के दौरान काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी।

nitibha kaul

अगर बात करें नितिभा कि तो शो में वह कॉमनर बन कर आईं थीं और उनकी लाइफ स्टाइल तो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। नितिभा कॉल मॉडल और होस्ट हैं और वह अक्सर अपने फैन्स के साथ अपना स्टाइल मंत्र यू-ट्यूब पर शेयर करती रहती हैं।

nitibha kaul

नितिभा सोशल मीडिया पर स्टार बन गईं हैं। हाल ही में नितिभा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने स्विमसूट पहना हुआ है और उसमें वह काफी ही बोल्ड अवतार में नजर आ रही हैं। nitibha kaul

कुछ दिन पहले नितिभा अपना न्यू ईयर दुबई में मनाने गईं थीं। इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि नितिभा दुबई में कितना एनजॉय कर रही हैं। नितिभा दुबई के बीच पर बहुत ही चिल करती हुई नजर आईं हैं।

nitibha kaul

नितिभा अपने दोस्तों के साथ दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने गईं थीं। नितिभा के बात करें तो वह 24 साल की हैं जब वह बिग बॉस शो में आईं थीं तो उससे पहले वह गूमल में जॉब करती थीं जो वह उस जॉब को छोड़ कर आईं थीं।

nitibha kaul

नितिभा ग्लैमर इंडस्ट्री से भी जुड़ी हुईं हैं। नितिभा ने मिस इंडिया दिल्ली में भी हिस्सा लिया था। नितिभा दिल्ली में रहती हैं लेकिन उनका ताल्लुक कश्मीर की वादियों से भी है।

nitibha kaul

बिग बॉस के बाहर होने केबाद नितिभा अपने आपको इंडस्ट्री में जमाने की पूरी कोशिश कर रहीं हैं। नितिभा मॉडलिंग भी करती हैं और उन्होंने कुछ असाइनमेंट भी मॉडलिंग के साइन किए थे।

nitibha kaul

अधिक जानकारियों के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।