एरिका फर्नांडीस के ये एलिगेंट एथेनिक लुक्स हैं, सोशल मीडिया पर पॉपुलर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

एरिका फर्नांडीस के ये एलिगेंट एथेनिक लुक्स हैं, सोशल मीडिया पर पॉपुलर

3524399792267149534435945202057129191393943n

सुपर स्टाइलिश और फैशनेबल एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस अपने सभी लुक्स को काफी एलिगेंट और यूनिक तरीके से स्टाइल करना पसंद करती हैं

3527273882112250651636816562078482310417000n

इस लुक में एरिका के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने बेहद स्टाइलिश हॉफ स्लीव्स बोटनेक कुर्ती को मैचिंग व्हाइट पेंट्स के साथ कैरी किया है, आप भी विंटेज लुक के लिए एरिका से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

30552400211996843007628971550071635869156920n

आजकल सिंपल लाइटवेट और खूबसूरत सिल्क ब्लेंडेड कॉटन साड़ियां सेलिब्रिटीज के बीच काफी पॉपुलर हैं, इस लुक में एरिका ने बेहद खूबसूरत पिस्ता ग्रीन कलर की साड़ी को सुपर स्टाइलिश ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ पेयर किया है

3050547081386279188769752850096295222879454n

आप भी खास ऑफिस इवेंट या फैमिली आउटिंग पर स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं। तो पर्ल ज्वेलरी के साथ इस तरह की खूबसूरत साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

437939161184369059550186906512069036856304980n

किसी भी खास मौके को और भी खास बनाने के लिए खूबसूरत सिल्क साड़ी स्टाइल करना सबसे बढ़िया ऑप्शन हो सकता है

438738862184369059640186908506942581905545926n

इस लुक में एरिका फर्नांडीस ने बेहद खूबसूरत पेस्टल पिंक सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट डार्क पिंक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है

438664178184369059820186904515387262079191904n

फेस्टिवल सीजन में इस तरह की हैवी वाइब्रेंट साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं। आप भी एरिका का ये लुक गोल्डन ज्वेलरी के साथ रीक्रिएट कर सकती हैं

3019892234127904242780296566327058045304681n

फेस्टिवल सीजन में किसी भी खास मौके पर सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश नजर आना चाहती हैं, तो एरिका का ये एथेनिक सूट ट्राई कर सकती हैं

364113270183850829170186904289669203056789561n

इस लुक में एरिका ने बेहद खूबसूरत पर्पल कलर के एलिगेंट शरारा सेट को स्टड इयररिंग्स और पोनी के साथ स्टाइल किया है

36477809818385082905018690570262638623285038n

आजकल इस तरह के मस्तानी स्टाइल वाइब्रेंट सूट काफी ट्रेंडी है, आप एरिका के इस लुक तो स्टाइल कर सकती हैं

3267862387392704843796057498776747903316926n

किसी भी खास मौके पर स्टाइलिश और ट्रेडिशनल एथेनिक आउटफिट स्टाइल करना चाहती हैं, तो ट्रेंडी ऑर्गेंजा फैब्रिक साड़ी ट्राई कर सकती हैं

3268375465914910861330506131466370585907161n

इस लुक में एरिका ने पिंक कलर की खूबसूरत ऑर्गेंजा साड़ी को स्टाइलिश ब्लाउज डिजाइन के साथ कैरी किया है

372826359183909539110186905675837226118527260n

एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीस ने इस लुक में बेहद खूबसूरत पीच कलर के स्टाइलिश कुर्ते को मैचिंग पैंट्स के साथ कैरी किया है, आप भी ऑफिस और कॉलेज के लिए फॉर्मल एथेनिक आउटफिट की तलाश में हैं, तो इस तरह का कुर्ता सेट ट्राई कर सकती हैं

372842027183909539020186902374207436443129579n

एरिका ने इस लुक में स्ट्रैपी स्लीव्स स्क्वायर नेक कुर्ता गोल्डन ज्वेलरी के साथ कैरी किया है, आप भी इस आउटफिट को ट्राई कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

16 + one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।