साल 2025 में परदे पर धमाल मचाएंगी ये जोड़ियां, दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं फैंस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साल 2025 में परदे पर धमाल मचाएंगी ये जोड़ियां, दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं फैंस

chand mera dil 1730967461

करण जौहर की फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ भी साल 2025 में बड़े परदे पर दस्तक देगी, फिल्म में अनन्या पांडे और लक्ष्य नजर आएंगे

2026138008chand mera dil202411

फिल्म के कुछ पोस्टर्स रिलीज हो गए हैं और इनमें अनन्या और लक्ष्य की केमिस्ट्री काफी शानदार दिख रही है

article

इस नए पेयर के साथ, इस न्यू एज लव स्टोरी का फैंस को काफी इंतजार है, फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए करण जौहर ने इसे एक इंटेस और पैशेनेट लव स्टोरी बताया था

46948499918454129666064050872634328556189598n

खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान फिल्म ‘नादानियां’ में साथ नजर आने वाले हैं

46635999016814320424031977074494139515964013n

ये दोनों भी पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगे और ऐसे में फैंस को इनसे काफी उम्मीदे हैं, खबरों की मानें को यह एक फैमिली ड्रामा फिल्म होगी

download 6

साल 2025 में बड़े परदे पर पहली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की जोड़ी नजर आने वाली है, ये दोनों फिल्म ‘परम सुंदरी’ में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं

4714002412329337870753080220684961650325177n

यह फिल्म एक नॉर्थ-साउथ की लव स्टोरी होगी, जिसमें सिद्धार्थ नॉर्थ के लड़के और जान्हवी, साउथ की लड़की का किरदार निभाएंगी

4709188099443935509586862472060405978665247n

फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हो चुका है और फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी

kata sanana12301e44562a13f8596419a3d7accaf7

आनंद एल राय की फिल्म ‘तेरे इश्क में’ फिल्म के लिए कृति सेनन और धनुष साथ नजर आएंगे, यह जोड़ी पहली बार स्क्रीन शेयर करेगी और फैंस इन जोड़ी को परदे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं

thhanashhadf835fefe700e8eef628cb2ae0acde41

इस फिल्म की ऑफिशियल रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है, फिल्म कई बार पोस्टपोन हो चुकी है

dhashak 21720694793

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘धड़क 2’ में साथ नजर आने वाले हैं, ‘धड़क’ फिल्म को ऑडियन्स ने काफी पसंद किया है और इस फिल्म के सीक्वल का ऑडियन्स को काफी इंतजार है

dhadak 2 sidhnatd

फिल्म के पहले पार्ट में ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर नजर आए थे और फैंस ने इन्हें काफी प्यार दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।