इन बाल-कलाकार को अब पहचानना हो गया है मुश्किल, देखिये क्यों - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बाल-कलाकार को अब पहचानना हो गया है मुश्किल, देखिये क्यों

NULL

आज हम आपको बताने जा रहे उन चाइल्ड एक्ट्रेस के बारे में जो आपने सीरियलों में बाल कलाकार के रूप में अभिनय करती देखी होंगी पर अब उम्र बढ़ने के साथ-साथ सुन्दरता में भी ये काफी आगे निकल चुकी है। आएये नज़र डालते है उनकी पहले की और अब की तस्वीरों पर जिन्हें देखकर आप शायद विश्वास न कर पाए ये वही है जिन्हें आपने कभी उनके बचपन के रूप में देखा होगा।

1 6511.एहसास चन्ना: माय फ्रेंड गणेशा और वास्तु शास्त्र जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी अहसास बॉलीवुड की सबसे फेमस बाल कलाकारों में से एक है। जिन्होंने अब पढाई पूरी करने के बाद दुबारा टेलीविज़न जगत में वापसी कर रही है।

2 3342.अदिति भाटिया : चांस पे डांस और विवाह जैसी फिल्मों में बतौर चाइल्ड एक्टर काम कर चुकी अदिति को आपने ये है मोहब्बतें में भी देखा होगा। ये टीवी जगत के सबसे चर्चित बाल-कलाकारों में से एक है जिन्होंने अपनी मासूमियत से दर्शकों का दिल जीता है।

3 2663.अवनीत कौर : डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स से टीवी जगत में मशहूर हुई अवनीत इन दिनों टीवी स्टार्स में सबसे लोकप्रिय यंग चेहरा है। साथ ही इन्होने बॉलीवुड फिल्म मर्दानी में भी अहम किरदार निभाया था। अवनीत ने सावित्री,  एक मुट्ठी आसमान और हमारी सिस्टर दीदी जैसे सीरियलों में अहम किरदार निभाएं है।

 

4 2184.रौशनी वालिया : दर्जनों टीवी कमर्शियल के साथ-साथ इन्होने ये वादा रहा और में लक्ष्मी तेरे आँगन की जैसे सीरियलों में काम किया है। बॉलीवुड में इन्होने अपने करियर की शुरुआत माय फ्रेंड गणेशा -4 से की थी।

5 1565.इशिता पंचाल : इन्हें पहचान मिली थी उतरन सीरियल में के किरदार तपस्या के बचपन को निभाने से ओर साथ ही इन्होने अम्बर धरा जैसे धारावाहिकों में भी काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 + 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।