इन सेलेब्स से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, कैसा रहा था इन फिल्मों का हाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन सेलेब्स से किया था बॉलीवुड में डेब्यू, कैसा रहा था इन फिल्मों का हाल

468492435183823785011007492326968533660847935n

बॉलीवुड के लिए ये साल काफी शानदार रहा है, कई बेहतरीन फिल्में आई हैं और न्यूकमर्स ने भी खूब मेहनत की है

463161189183755038931007496818176328471108671n

किरण राव फिल्म लापता लेडीज लेकर आईं थीं, इसमें नितांशी गोयल ने अपने फूल के किरदार से सभी को इंप्रेस कर दिया था, नितांशी की डेब्यू फिल्म शानदार रही है

42077182172079411820240712057

आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने भी इसी साल डेब्यू किया है, उनकी महाराजा नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है

462447925184616966260587852165497777369223422n

हॉरर-कॉमेडी फिल्म मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, इस फिल्म में अभय वर्मा ने डेब्यू किया है, अभय की इस फिल्म में एक्टिंग की खूब तारीफ हुई है

4688974358769626209833077689069023582580824n

एक्टर लक्ष्य ने फिल्म किल से डेब्यू किया है, किल में लक्ष्य की एक्टिंग बहुत ही शानदार थी

4643792699200773127837355169054245804595875n

उन्होंने एक्शन भी बहुत शानदार किया है, हीरो बनकर लक्ष्य हर जगह छा गए

4490216297897729129418466848638131592569145n

ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन ने बॉलीवुड में इश्क विश्क रिबाउंड से डेब्यू किया है, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई और न ही पश्मीना की एक्टिंग फैंस को कुछ खास पसंद आई है

465120113184684048450036895198330541440305056n

वरुण धवन की भतीजी अंजिनी धवन ने भी इंडस्ट्री में इस साल कदम रखा है, उनकी फिल्म बिन्नी एंड फैमिली इसी साल रिलीज हुई है. फिल्म में अंजिनी की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।