वाजपयी जी और श्रीदेवी के अलावा साल 2018 में इन मशहूर सेलिब्रिटीज ने कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

वाजपयी जी और श्रीदेवी के अलावा साल 2018 में इन मशहूर सेलिब्रिटीज ने कहा अलविदा

इस साल 2018 में कई नामी सेलिब्रिटीज दुनिया को अलविदा कह गयी और पूरे देश को गमगीन कर

साल 2018 खत्म होने वाला है और लोग साल 2019 के स्वागत की तैयारी में लगे है। साल 2018 किसी के लिए खुशियों वाला रहा तो किसी के लिए गम भी लेकर आया और इसी का नाम जिंदगी है। इस साल जहाँ हमे बड़ी खुशखबरियाँ भी मिली वहीँ कुछ ऐसी दुखद ख़बरें भी जिन्होंने सभी को बेहद दुःख पहुंचाया। इस साल 2018 में कई नामी सेलिब्रिटीज दुनिया को अलविदा कह गयी और पूरे देश को गमगीन कर गयी। आईये जानते है उन मशहूर सेलिब्रिटीज के बारे में जो इस साल इस दुनिया से विदा हो गयी।

1. अटल बिहारी वाजपेई (1924-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्नअटल बिहारी वाजपेयी का निधन 16 अगस्त के दिन 94 साल की उम्र में हो गया। तीन बार देश के प्रधानमंत्री बनने वाले अटल जी लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।

2. श्रीदेवी (1963-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्रियों में शुमार श्रीदेवी के अचानक हुए निधन से पूरे देश में हडकंप मच गया। 24 फरवरी को दुबई से श्रीदेवी की मौत की खबर आयी जहाँ वो एक शादी अटेंड करने गयी थी। 58 साल की उम्र में श्रीदेवी की मौत बाथटब में डूबने के कारण हुई।

3. नरेंद्र झा (1962-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

रईस, काबिल, हैदर, रेस – 3 जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाले नरेंद्र झा का निधन भी इस साल 14 मार्च को 58 साल की उम्र में हुआ। इनकी मौत की वजह हार्ट अटैक रही।

4. नरगिस राबदी (1931-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

50 के दशक से 90 दशक तक फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय रहने वाली नरगिस राबदी की 87 साल की उम्र में नेचुरल डेथ हुई।

5. प्यारेलाल वडाली (1943-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

9 मार्च को सूफी संगीत को नयी ऊंचाई पर ले जाने वाले वडाली ब्रदर्स के प्यारेलाल वडाली का निधन 75 साल की उम्र में हुआ।

6. रीता भादुड़ी (1955-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

फिल्म जगत से लेकर टीवी जगत तक अपनी खास पहचान बनाने वाली रीता भादुड़ी की मृत्यु 63 साल की उम्र में 17 जुलाई को हुई और बताया गया की किड्नेट की समस्या की वजह से इनकी मौत हुई।

7. कवि कुमार आजाद (1971-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

9 जुलाई के दिन मशहूर टीवी शो तारक मेहता के डॉक्टर हाथी के किरदार से घर घर में पहचान बनाने वाले कवि कुमार आजाद का 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।

8. एम करुणानिधी (1924-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

दिग्गज राजनीतिज्ञ और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधी का 7 अगस्त के दिन 94 साल की उम्र में निधन हो गया और इनके निधन का कारण भी लम्बी बीमारी थी।

9. अजीत वाडेकर (1941-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

87 साल की उम्र में पूर्व क्रिकेटर अजीत वाडेकर का निधन 15 अगस्त के दिन और अजीत वाडेकर कैंसर से पीड़ित थे।

10. सुजाता कुमार (1964-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

इंग्लिश-विंग्लिश और रांझणा जैसी फिल्मों में अभिनय करने वाली अभिनेत्री सुजाता कुमार का निधन 19 अगस्त के दिन 54 साल की उम्र में हुआ।

11. कृष्णा राज कपूर (1930-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राज कपूर की पत्नी कृष्णा का निधन 31 अक्टूबर के दिन 88 साल की उम्र में हुआ और इनका निधन हार्ट अटैक की वजह से हुआ।

12. करन पारांजपी (1991-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

मशहूर टीवी शो दिल मिल गए से मशहूर हुए अभिनेता करण पारांजेपी का निधन 25 मार्च को 27 साल की उम्र में हुआ। अभी तक इनकी मौत की वजह साफ़ नहीं हो पायी है।

13. अवा मुखर्जी (1929-2018) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

देवदास, डिडेक्टिव नानी, डरना जरूरी है जैसी फिल्मों में अपने अभिनय कौशल दिखाने वाली अभिनेत्री अवा मुखर्जी का निधन 89 साल की उम्र में हुआ।

14. श्रीवल्लभ व्यास (जनवरी) :

 2018 में मरने वाले सेलिब्रिटीज

लंबे अरसे से बीमार चल रहे श्रीवल्लभ व्यास का निधन भी 60 साल की उम्र में हो गया। लगान, सरफरोश, शूल, दिल बोले हड़प्पा जैसी फिल्मों में इन्होने अभिनय किया था।

अंकिता लोखंडे की बर्थडे पार्टी में कंगना रनौत बेहद हॉट एंड ग्लैमरस ड्रेस में कुछ यूँ दिखी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।