जब विलेन बनकर फिल्म के हीरो पर ही भारी पड़े ये बॉलीवुड स्टार्स, देखिए ये लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जब विलेन बनकर फिल्म के हीरो पर ही भारी पड़े ये बॉलीवुड स्टार्स, देखिए ये लिस्ट

हर कोई मूवी में लीड एक्टर बनकर लोगों का दिल जीतना चाहता है लेकिन कई बार हीरो भी

हर कोई फिल्मों में
हीरो का ही रोल निभाना चाहता है फिर चाहे वो सुपरस्टार हो या फिर न्यू कमर्स हो।
हर कोई  मूवी में लीड एक्टर बनकर लोगों का
दिल जीतना चाहता है लेकिन कई बार हीरो भी दमदार किरदार की वजह से फिल्मों में
विलेन बनने के लिए तैयार हो जाते है और दर्शक भी उन्हें विलेन के रोल में पसंद
करते हैं।

1661423181 untitled1

पहले ही फिल्मों में
हीरो कम ही विलेन के रोल में नजर आते थे लेकिन अब तो हीरो भी विलेन के रोल में
दिखाई देते है जिन्हें दर्शक भी हीरो के किरदार से ज्यादा पसंद करते है। आज हम ऐसे
ही एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने ना केवल बतौर हीरो बल्कि विलेन बनकर
भी लोगों के दिलों को जीता है।

संजय दत्त

Panipat sanjay dutt has to give extreme performance in movie panipat after  4 flop films - सजा काटने के बाद वापसी नहीं कर पाए संजय दत्त, क्या पानीपत से  मिलेगा सहारा?

बी-टाउन में संजू
बाबा के नाम से मशहूर एक्टर संजय दत्त कई फिल्मों विलेन बने नजर आए है और उनके
फैंस उन्हें नेगेटिव रोल में भी उतना ही पसंद करते हैं। संजय दत्त को पहली बार
फिल्म खलनायक में विलेन बने देखा गया था। संजू बाबा ने उस फिल्म में अपनी
दमदार एक्टिंग, चार्म और दमदार डायलॉग बाजी से सभी का दिल जीत लिया था। उस
रोल के लिए आज भी उनकी खूब तारीफ होती हैं। खलनायक के अलावा संजय फिल्म अग्निपथ और
केजीएफ चैप्टर 2 में विलेन बने नजर आए थे।

शाहरुख खान

Shah Rukh Khan Latest News, Updates in Hindi | शाहरुख खान के समाचार और  अपडेट - AajTak

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान को रोमांस का किंग कहा जाता है क्योंकि उन्होंने
अपनी फिल्मी करियर में ज्यादातर रोमांटिक हीरो का ही रोल निभाया है। मगर शाहरुख को
उनके फैंस से विलेन के किरदार में भी उतना ही प्यार मिला था। वैसे तो शाहरुख खान
ने फिल्म डर में विलेन का किरदार निभाया था जिसे लोग आज भी भूल नहीं पाए है। डॉन
में शाहरुख के विलेन स्वैग को एक बार फिर फैंस ने बहुत पसंद किया था और फिल्म में
उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया था।

आमिर खान

Dhoom 3 Dialogues, Famous Dialogues From Aamir Khan Dhoom 3 Movie,  Bollywood Dialogues - FilmiBeat

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल
है। आमिर खान ने फिल्म धूम 3 में एक शातिर विलेन का किरदार निभाया था। निगेटिव शेड
होने के बाद भी आमिर खान ने दर्शकों का दिल जीता और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त
कमाई की थी।

ऋतिक रोशन

Box Office News on Twitter:

बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाने वाले अभिनेता ऋतिक रोशन वैसे तो अपनी हर फिल्म
में हीरो बने ही नजर आते है। हालांकि फिल्म धूम 2 में ऋतिक एक क्लासी विलेन बने
नजर आए थे। हीरो से विलेन बने ऋतिक ने अपने उस किरदार को भी बड़ी ही बखूबी से
निभाया था और जिसका नतीजा भी ये रहा कि फिल्म तो सुपरहिट साबित हुई लेकिन फिल्म
में ऋतिक के किरदार को फैंस ने सबसे ज्यादा पसंद किया था। वहीं अब फिल्म विक्रम वेधा
की रिलीज से पहले ही विलेन बनकर ऋतिक ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।

रणवीर सिंह

Here's What Ranveer Singh Underwent to Become Alauddin Khilji For Padmavati  - Masala

बॉलीवुड एक्टर रणवीर
सिंह ने बहुत की कम वक्त में अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर लोगों के दिलों में
अपनी खास जगह बना ली है। रणवीर ने अपनी दमदार
परफॉर्मेंस से हमेशा ही दर्शकों का दिल जीता है।  ना सिर्फ हीरो बल्कि विलेन बनकर भी उन्होंने
दर्शकों के दिलों पर राज किया है। संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में रणवीर
सिंह विलेन खिलजी के रोल में नजर आए थे।
जबकि फिल्म में
हीरो के रोल में शाहिद कपूर दिखे थे लेकिन दर्शकों को रणवीर सिंह की जबरदस्त
एक्टिंग ने सबसे ज्यादा इम्प्रेस किया था।

जॉन अब्राहम

1661423273 300781634 1678238272557877 6085312844293768177 n

बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम फिल्मों में अपने
एक्शन और शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। जॉन ने अपने फिल्मी करियर में हर
तरीके के रोल निभाए है और दर्शक उन्हें हर किरदार में पसंद करती है। चाहे फिर वो
हीरो या विलेन। जॉन ने फिल्म धूम में विलेन का रोल निभाया था उस फिल्म में हीरो
अभिषेक बच्चन से ज्यादा उन्हीं के किरदार की तारीफ हुई थी। वहीं अब एक्टर शाहरुख
खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान में विलेन बने नजर आने वाले हैं। फिल्म से उनका
लुक भी सामने आ गया है जिसे देखने के बाद लोग उनसे मूवी के एक्टर शाहरुख खान के
लुक से ज्यादा अच्छा बता रहे है ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले ही विलेन बने जॉन लोगों
को हीरो से ज्यादा पसंद आए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।