सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ पैलेस में सात फेरे लिए। सिड और कियारा की वेडिंग फोटोज भी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। शादी के जोड़े में ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा है। अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कपल एक शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन चाहता था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को राजस्थान में शाही शादी करने का आइडिया एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने दिया था। कैट और उनके पति विक्की कौशल ने भी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक किले में शादी की थी। इनके अलावा सिद्धार्थ और कियारा की शादी में एक चीज कॉमन थी जो आजकल हर बॉलीवुड स्टार की शादी में देखने को मिल रही है।
सिड और कियारा ने भी रात की बजाय दिन में शादी की। ऐसे में हर किसी के दिमाग में ये बात सबसे ज्यादा घूम रही है कि आज कल बॉलीवुड स्टार्स रात की बजाय दिन में शादी क्यों कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की असली वजह से रूबरू कराते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा दिन के करीब 3 बजे अपनी बारात लेकर निकले थे और 4 बजे कपल ने सात फेरे लिए। ऐसे में सिड और कियारा ने डूबते हुए सूरज की रोशनी में शादी की सभी रस्में पूरी की। कपल की वेडिंग फोटोज में भी हल्की-हल्की सूरज की रोशनी नजर आ रही है जो उनकी तस्वीरों को खूबसूरत बना रही है। वैसे आप सोच रहे है कि डूबते सूरज की रोशनी में शादी करने के पीछे कोई पुराना रिवाज है तो ऐसा कुछ नहीं है।
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार्स अब रात में चांद की रोशनी की बजाय डूबते सूरज की रोशनी में इसलिए शादी कर रहे हैं ताकि उनकी शादी के खास दिन की सभी तस्वीरें सुंदर और शानदार आ सकें। दावा किया जा रहा है कि जब डूबते हुए सूरज की रोशनी चेहरे पर पड़ती है तो वो नजारा देखने लायक होता है। इसी का क्रेज आजकल बॉलीवुड स्टार्स के सिर चढ़कर बोल रहा है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को दिन के साढ़े तीन बजे के करीब शादी की सभी रस्में निभाई थी। जब कैट और विक्की की शादी की तस्वीरें सामने आई थीं तो हर कोई देखता ही रह गया था। सूरज की रोशनी में दोनों के चेहरे पर अलग ही नूर देखने को मिला था। वही, द कपिल शर्मा शो के दौरान अभिनेता ने खुद खुलासा किया था कि कैट को खासतौर पर डूबते सूरज की रोशनी में वेडिंग फोटोज क्लिक करनी थी।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
कियारा और सिद्धार्थ से पहले इसी साल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी दिन में ही शादी की। अथिया और केएल राहुल ने जो वेडिंग फोटोज शेयर की थी उसमें अथिया और राहुल ने सूरज की रोशनी में किस करते नजर आ रहे थे। एक्ट्रेस अथिया की सन किस्ड फोटो भी वायरल हुई थी।
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी डूबते सूरज की रोशनी में ही शादी के बंधन में बंधे थे। 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने शाम के 4 से 5 बजे सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की तस्वीरों में ढ़लते सूरज की झलक साफ देखने को मिल रही थी। आलिया और रणबीर ने लिप-किस करते हुए फोटोज साझा की थी जिसमें सूरज की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही थी।
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार है। कपल ने इटली में दोपहर 2 बजे शादी की थी और उनकी शादी की तस्वीरों में सूरज की रोशनी दिख रही थी। रणवीर और दीपिका की शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों में सूरज की रोशनी चार चांद लगा रही थी।