Sidharth-Kiara ही नहीं बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने भी रचाई दिन में शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Sidharth-Kiara ही नहीं बॉलीवुड की इन जोड़ियों ने भी रचाई दिन में शादी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध चुके हैं। कपल ने 7 फरवरी को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ पैलेस में सात फेरे लिए। सिड और कियारा की वेडिंग फोटोज भी इंटरनेट पर धूम मचा रही हैं। शादी के जोड़े में ये कपल काफी खूबसूरत लग रहा है। अपनी शादी को स्पेशल बनाने के लिए कपल एक शानदार वेडिंग डेस्टिनेशन चाहता था। 
1675851200 329406815 490970459694093 920390203695441271 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को राजस्थान में शाही शादी करने का आइडिया एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने दिया था। कैट और उनके पति विक्की कौशल ने भी राजस्थान के सवाई माधोपुर के एक किले में शादी की थी। इनके अलावा सिद्धार्थ और कियारा की शादी में एक चीज कॉमन थी जो आजकल हर बॉलीवुड स्टार की शादी में देखने को मिल रही है।
1675851288 329287986 1124845074849011 39482113604578548 n
सिड और कियारा ने भी रात की बजाय दिन में शादी की। ऐसे में हर किसी के दिमाग में ये बात सबसे ज्यादा घूम रही है कि आज कल बॉलीवुड स्टार्स रात की बजाय दिन में शादी क्यों कर रहे हैं। तो चलिए आज हम आपको इसके पीछे की असली वजह से रूबरू कराते हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी
1675851215 329239918 725334318979831 4185004022094069043 n
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धार्थ मल्होत्रा दिन के करीब 3 बजे अपनी बारात लेकर निकले थे और 4 बजे कपल ने सात फेरे लिए। ऐसे में सिड और कियारा ने डूबते हुए सूरज की रोशनी में शादी की सभी रस्में पूरी की। कपल की वेडिंग फोटोज में भी हल्की-हल्की सूरज की रोशनी नजर आ रही है जो उनकी तस्वीरों को खूबसूरत बना रही है। वैसे आप सोच रहे है कि डूबते सूरज की रोशनी में शादी करने के पीछे कोई पुराना रिवाज है तो ऐसा कुछ नहीं है।
1675851321 329398502 912386279788432 666915740030920337 n
खबरों के मुताबिक, बॉलीवुड स्टार्स अब रात में चांद की रोशनी की बजाय डूबते सूरज की रोशनी में इसलिए शादी कर रहे हैं ताकि उनकी शादी के खास दिन की सभी तस्वीरें सुंदर और शानदार आ सकें। दावा किया जा रहा है कि जब डूबते हुए सूरज की रोशनी चेहरे पर पड़ती है तो वो नजारा देखने लायक होता है। इसी का क्रेज आजकल बॉलीवुड स्टार्स के सिर चढ़कर बोल रहा है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल
1675851333 265031958 381447240397463 1214561165194237437 n
बॉलीवुड कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को दिन के साढ़े तीन बजे के करीब शादी की सभी रस्में निभाई थी। जब कैट और विक्की की शादी की तस्वीरें सामने आई थीं तो हर कोई देखता ही रह गया था। सूरज की रोशनी में दोनों के चेहरे पर अलग ही नूर देखने को मिला था। वही, द कपिल शर्मा शो के दौरान अभिनेता ने खुद खुलासा किया था कि कैट को खासतौर पर डूबते सूरज की रोशनी में वेडिंग फोटोज क्लिक करनी थी।
1675851350 266953412 143104781405153 4946537880188647370 n
अथिया शेट्टी और केएल राहुल
1675851375 327039396 581063346786549 8076711532021620479 n
कियारा और सिद्धार्थ से पहले इसी साल 23 जनवरी को शादी के बंधन में बंधने वाले अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने भी दिन में ही शादी की। अथिया और केएल राहुल ने जो वेडिंग फोटोज शेयर की थी उसमें अथिया और राहुल ने सूरज की रोशनी में किस करते नजर आ रहे थे। एक्ट्रेस अथिया की सन किस्ड फोटो भी वायरल हुई थी।
1675851385 326547599 1301824197041401 8566443366671411401 n
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
1675851395 278523656 673981963859158 7319615099299540474 n
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी डूबते सूरज की रोशनी में ही शादी के बंधन में बंधे थे। 14 अप्रैल 2022 को आलिया और रणबीर ने शाम के 4 से 5 बजे सात फेरे लिए थे। दोनों की शादी की तस्वीरों में ढ़लते सूरज की झलक साफ देखने को मिल रही थी। आलिया और रणबीर ने लिप-किस करते हुए फोटोज साझा की थी जिसमें सूरज की रोशनी उनके चेहरे पर पड़ रही थी।
1675851490 278314284 126242679998797 323314270926786710 n
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
1675851515 deep veer 02
बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम भी इसी लिस्ट में शुमार है। कपल ने इटली में दोपहर 2 बजे शादी की थी और उनकी शादी की तस्वीरों में सूरज की रोशनी दिख रही थी। रणवीर और दीपिका की शादी की सभी रस्मों की तस्वीरों में सूरज की रोशनी चार चांद लगा रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।