बॉलीवुड के लिए साल 2020 काल बनकर साबित हो रहा है ,एक महीने के अंदर 11 हस्तियों ने दुनिया से कहा अलविदा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड के लिए साल 2020 काल बनकर साबित हो रहा है ,एक महीने के अंदर 11 हस्तियों ने दुनिया से कहा अलविदा

साल 2020 आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जहां एक और

साल 2020 आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स के लिए कुछ खास नहीं रहा है। जहां एक और पूरी दुनिया कोरोना से जंग लड़ रही है और दूसरी तरफ लगातार बॉलीवुड सितारे एक के बाद एक हमें अलविदा कहकर जा रहे हैं। वहीं वाजिद खान के निधन की खबर ने एक बार सभी दुखी कर दिया। वैसे इस साल केवल 5 महीने के भीतर अब तक कई सितारे मौत के मुंह में जा गिरें हैं। पिछले 34 दिनों में  कुल मिलाकर 11 सितारों ने दम तोड़ दिया है। तो आइए आपको आपको बताते हैं कि इन 11 हस्तियों में किस-किस का नाम शामिल है। 
1591082466 6
1.इरफान खान
बॉलीवुड सुपरस्टार इरफान खान ने 29 अप्रैल को अंतिम सांस ली। दरअसल इरफान खान न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित थे। तबीयत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था,लेकिन एक्टर को बचाया नहीं जा सका।
1591082541 7
2.ऋषि कपूर
इरफान खान की मौत के सदमे से लोग बाहर भी नहीं आ पाए की अगले ही दिन यानी 30 अप्रैल को दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर की मौत हो गई। ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे। एक साल तक उनका अमेरिका में इलाज भी चला था लेकिन इसके बाद भी वो बीमारी से जंग नहीं जीत पाए। 
1591082605 8
3.साई गुंडेवर
अभिनेता साई गुंडेवर का 10 मई को अमेरिका में निधन हुआ है। साई पिछले एक साल से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे। साई गुंडेवर ने पीके और रॉक ऑन जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया है। 
1591082646 9
4.शफीक अंसारी
कैंसर जैसी बीमारी का शिकार होने की वजह से 10 मई को टेलीविजन के मशहूर अभिनेता शफीक अंसारी का निधन हो गया था। 52 साल के शफीक अंसारी ने मुंबई में अंतिम सांस ली।
1591082730 10
5.अमोस
सुपरस्टार आमिर खान के असिस्टेंट अमोस का 12 मई को हार्ट अटैक से मौत हुई थी। 60 साल के अमोस करीब 25 साल से आमिर खान के लिए काम कर रहे थे।  
1591082803 12
6.सचिन कुमार
टीवी के मशहूर एक्टर सचिन कुमार को 15 मई को दिल का दौरा पड़ने की वजह से वह मौत के मुंह में समा गए। वो मुंबई के अंधेरी में रहते थे। बाद में एक्टर ने टीवी जगत से किनारा करके फोटोग्राफी में अपना करियर बना लिया था।  
1591082829 13
7.अभिजीत 
शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट कंपनी के एक सदस्य अभिजीत ने 15 मई आखिरी सांस ली। दरअसल अभिजीत रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की शुरुआत से जुड़े थे। 
1591082910 14
8.मनमीत ग्रेवाल
लॉकडाउन की वजह से टीवी सीरियल का काम बंद था ऐसे में 32 वर्षीय मनमीत ग्रेवाल आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और उन्होंने ऐसे हालात देखते हुए नवी मुंबई के खारघर में 16 मई को खुदकुशी कर ली थी। अभिनेता अपनी पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहते थे। 
1591082980 15
9.मोहित बघेल
लंबे समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ रहे अभिनेता और कॉमेडियन मोहित बघेल का निधन 23 मई को हो गया था। एक्टर महज 27 साल की छोटी सी उम्र में ही दुनिया को अलविदा कहे चले। 
1591083015 16
10.योगेश गौर
29 मई को बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक शानदार गीत देने वाले संगीतकार योगेश गौर का निधन हो गया।
1591083053 17
11.वाजिद खान 
1 जून को वाजिद ख़ान का निधन हो गया। वाजिद का पिछले दिनों किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। उनके किडनी में संक्रमण था और वह वेंटिलेटर पर थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कोरोना वायरस से भी पीड़ित थे। बता दें साजिद-वाजिद की जोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री में काफी मशहूर है। जो अब वाजिद के इस दुनिया को अलविदा कहने से टूट गई है। 
1591083125 18

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।