बॉलीवुड की इन आर्मी बैकग्राउंड अभिनेत्रियां ने पुलवामा हमले पर दिया दिल छू लेने वाला बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की इन आर्मी बैकग्राउंड अभिनेत्रियां ने पुलवामा हमले पर दिया दिल छू लेने वाला बयान

बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आंतकी हमले में

बीते गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस आंतकी हमले में भारतीय सेना के 37 जवानों शहीद हो चुके हैं। इसके अलावा इस हमले में लगभग 20 जवान घायल हुए हैं। इस आत्मघाती हमले को जैश ए मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने किया है। आदिल अहमद डार ने स्कॉर्पियो को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी। इस गाड़ी में लगभग 320 किलो विस्फोट था और जवानों के काफिले में बाकी 3 ओर वाहन थे वो भी बुरी तरह से घायल हुए हैं।

attacks

एक तरफ पूरा देश वेलेंटाइन डे मना रहा था तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ जिसके बाद पूरा देश दुखी हो गया है। आतंकवादियों ने ऐसा हमला बहुत हालों बाद किहया है। पुलवामा हमले से पहले आतंकियों ने उड़ी हमला किया था जिसमें 18 जवान शहीद हुए थे।

1550161535 pulwama terror attack

पुलवामा में जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश भड़क रहा है। इसमें आम लोगों के साथ बॉलीवुड के सितारों ने भी अपना दुख व्यक्त किया है। पुलवामा हमले के बाद कई सितारों ने ट्विटर के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड की कुछ ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं और वह इस हमले के बाद बुरी तरह से हिल चुकी हैं। हम आपको उन्हीं अभिनेत्रियों की प्रतिक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं।

pjimage 9

 

1. प्रियंका चोपड़ा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती है। उनकेपिता स्वर्गीय डॉ. अशोक चोपड़ा एक आर्मी डॉक्टर रह चुके हैं। इस हमले से उन्हें बहुत दुख हुआ है और उन्होंने अपना दुख ट्वीट के जरिए जाहिर किया है। प्रियंका ने अपने ट्वीट में लिखा, पुलवामा में हमले से पूरी तरह सदमें में हूं। नफरत कभी जवाब नहीं हो सकती। शहीद जवानों के परिवारो और जख्मी सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को ईश्वर शक्ति दे।

Screenshot 13 5

यहां पढ़ें ये ट्वीट

2. अनुष्का शर्मा

बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी आर्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं। अनुष्का के पिता कर्नल अजय कुमार शर्मा एक आर्मी अफसर रह चुके हैं। पुलवामा हमले के बाद अनुष्का ने ट्वीट में कहा, पुलवामा में हमारे बहादुर सीआरपीएफ के जवानों पर हमले की खबर पढऩा बहुत पीड़ादायी है। शहीदों के परिवारों के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं।

Screenshot 14 4

यहां पढ़ें ये ट्वीट

3. प्रीति जिंटा

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा केपिता भी आर्मी अफसर थे। पुलवामा हमले के बाद प्रीति जिंटा ने 14 फरवरी को ब्लैक डे बताया है और ट्वीट किया है, सीआरपीएफ के जवानों पर हमले की खबर सुनकर आक्रोशित, सदमे में और दुखी हूं। शहीद जवानों के परिवारों के लिए मेरी दिली संवेदनाएं और दुआएं हैं। जो जख्मी हैं, वो जल्द स्वस्थ हों।

Screenshot 15 5

यहां पढ़ें ये ट्वीट

इन अभिनेत्रियों ने भी किया ट्वीट

1.

Screenshot 16 4

2.

Screenshot 17 4

3.

Screenshot 18 3

पति के शहीद होने की ख़बर सुनने के बाद जब पत्नी ने दिखाया गजब का हौसला,आपकी आंखे भी हो जायेंगी नम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।