साल 2024 कई बॉलीवुड सितारों के लिए बधाई वाला साबित हुआ। क्योंकि इनके घर नन्हीं परी या फिर बेबी बॉय ने जन्म लिया
चलिए ऐसे कुछ सितारों के बारे में जानते हैं, जिनके घर इस साल किलकारियां गूंजी
दीपिका पादुकोण ने 8 सितंबर को बेटी दुआ को जन्म दिया था
मसाबा गुप्ता और उनके पति सत्यदीप मिश्रा के घर भी इसी साल नन्हीं परी आई हैं
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी के घर इस साल करवाचौथ के दिन बेटी का जन्म हुआ था
ऋचा चड्ढा और अली फजल के घर बेबी बॉय का वेलकम भी इसी साल हुआ है
अभिनेता तनुज विरवानी और उनकी पत्नी तान्या जैकब भी इसी साल पैरेंट्स बने हैं
स्मृति खन्ना 2024 में दूसरी बार मां बनी हैं। उन्होंने सितंबर के महीने में बेटी को जन्म दिया
ओजस्वी ने शादी के 11 साल बाद 16 सितंबर को बेबी का वेलकम किया