इन बड़े पत्रकारों ने देखी फिल्म पद्मावती, जानिए क्‍या रहा रिएक्‍शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन बड़े पत्रकारों ने देखी फिल्म पद्मावती, जानिए क्‍या रहा रिएक्‍शन

NULL

फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है। जिसके चलते इस फिल्म का राजपूत नेता काफी विरोध कर रहे हैं। बता दें कि शुक्रवार को राजस्थान के प्रसिद्ध चित्तौडग़ढ़ किले में प्रवेश बंद कर दिया गया है। मुंबई पुलिस ने फिल्म के विरोध करने पर जिन संगठनों और लोगों ने कानून को अपने हाथों में लिया है उनके खिलाफ चेतावनी जारी कर दी है।

Padmavati film

फिल्म पद्मावती को काफी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म पद्मावती के निर्माताओं और कलाकारों को प्रदर्शनकारी संगठनों ने शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचाने की भी धमकी दी है। प्रदर्शनकारी संगठनों का कहना है कि वह राजपूत इतिहास की विकृतियों को इस तरह नहीं दिखाने देंगे।

Padmavati film

सत्तारूढ़ भाजपा भी यह कह रही है कि फिल्म निर्माताओं को ऐतिहासिक तथ्यों को ऐसे विकृत नहीं करना चाहिए। बता दें कि फिल्म पद्मावती को समर्थन मिला है मीडिया के वरिष्ठ पत्रकारों का जैसे की अरनब गोस्वामी और रजत शर्मा का। फिल्म पद्मावती के प्रोड्यूसर्स ने कुछ पत्रकारों के लिए एक स्पेशल स्क्रीनिंग भी रखी थी।

Padmavati film

पत्रकार अरनब ने फिल्म देखने के बाद इसे राजपूतों के लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि बताया है। बता दें कि अरनब ने अपने प्राइम टाइम शो में यह कहा है कि फिल्म का हर सीन रानी पद्मिमनी की महानता को एक सिनेमाई ट्रिब्यूट दी है। अरनब ने कहा है कि जब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी तो करणी सेना एक बार फिर खुद को बेवकूफ साबित करेगी। भाजपा को करणी सेना का साथ देकर खुद को शर्मिंदा करने की हुज्जत पर सोचना चाहिए।

 

दूसरी तरफी पत्रकार रजत शर्मा ने कहा है कि फिल्म का कोई भी सीन राजस्थान के लोगों या राजपूतों की आन-बान-शान के खिलाफ नहीं है। रजत शर्मा ने अपने प्राइम टाइम शो में कहा है कि फिल्म देखने के बाद मैं दावे से कह सकता हूं कि कोई नहीं कह पाएगा कि पूरी फिल्म की थीम में कुछ ऐसा है कि हमारे गौरवशाली राजपूती इतिहास के खिलाफ हो।

वरिष्ठ पत्रकार वेद प्रताप वैदिक ने कहा है कि पूरी फिल्म में कहीं भी ऐसी कोई बात नहीं है जिससे यह अंदेशा हो कि पद्मावती कर अलाउदीन के लिए जरा भी आकर्षण हो। पद्मावती साहस और चुतराई की मिसाल हैं जो कि इस फिल्म में दिखाया गया है। इस फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन राजस्थान में हुए हैं और कुछ प्रदर्शन मुंबई में भी हुए हैं।

Padmavati film

यह फिल्म एक दिसंबर को ही रिलीज होगी। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने भी फिल्म पद्मावती को मंजूरी नहीं दी है। ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म शायद स्थगित हो जाए लेकिन फिल्म के निर्माताओं ने अभी तक कोई भी आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

censor board

फिल्म की रिलीज पर बढ़ते विरोध को देखते हुए मुंबई पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को किसी प्रकार की अप्रिय घटना को अंजाम न देने की चेतावनी दी है।

Padmavati film

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।