2017 के अंत में रिलीज़ हो रही है ये बड़ी फ़िल्में , बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2017 के अंत में रिलीज़ हो रही है ये बड़ी फ़िल्में , बॉक्स ऑफिस पर मचेगा घमासान

NULL

साल 2017 अपने अंतिम चरण में पहुँच चुका है और बॉलीवुड में ये चर्चा गरमाने लगी है की इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म का ताज किस फिल्म के सिर होगा। अब तक की बात की जाए तो कई बड़ी फ़िल्में इस साल रिलीज़ हुई है पर अब तक कमाई के मामले में रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन अब तक टॉप पर है इस फिल्म ने करीब 200 करोड़ की कमाई कर ली है।

Golmaal againलेकिन अभी इस साल के अंत में कई बड़ी फ़िल्में रिलीज़ की तैयारी में है जो बॉक्स ऑफिस के आंकड़ें बदल के रख सकती है तो आईये जानते है 2017 के आने वाले बचे हुए दिनों में कोइंसी फ़िल्में टिकट खिड़की पर अपना जलवा बिखेरने वाली है।

kareeb kareeb singalकरीब करीब सिंगल: इस फिल्म का निर्देशन किया है तनुजा चंद्रा ने और मुख्य अभिनेता है इरफान खान। इस फिल्म साऊथ की नामी अदाकारा पार्वती अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। ये फिल्म 10 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

tumhaaree suluतुम्हारी सुलु: सुरेश त्रिवेणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विद्या नाइट शिफ्ट की नटखट आर.जे. के रूप में दर्शकों को सम्मोहित करेंगी। इस फिल्म में मिस्टर इंडिया के गाने हवा हवाई को हवा हवाई 2.0 के तौर पर रीक्रिएट किया गया है। ये फिल्म 17 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

firangiफिरंगी: कपिल शर्मा की बहु प्रतीक्षित फिल्म फिरंगी से बहुत से लोगों को ढेर सारी उम्मीदें है। इस फिल्म में कपिल के साथ नज़र आएंगे इनामुल हक, अंजन श्रीवास्तव, इशिता दत्त और मोनिका गिल। इस फिल्म के निर्माताओं में खुद कपिल भी शामिल हैं। ये फिल्म 24 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।

Padmavatiपद्मावती : यह फिल्म इस साल की सबसे भव्य और बहुचर्चित फिल्मों में से एक है। संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर और अदिति राव हैदरी प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ये फिल्म 1 दिसम्बर को रिलीज़ होने वाली है।

Tiger zinda haiटाइगर ज़िंदा है: पिछली फिल्म ट्यूबलाइट के फ्लॉप होने के बाद सलमान खान को अपनी इस फिल्म से बहुत उमीदें है और माना जा रहा है की सलमान की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस अपर बड़ा कारनामा करने वाली है। इसमें सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, कुमुद मिश्रा, गिरीश कर्नाड जैसे दिग्गज कलाकार नज़र आएंगे। ये फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज़ हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।