एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आप ने अक्सर ये सुना होगा की हीरोइंस को सीरियल्स में रोल लेने के लिए कई बार ऐसी ऐसी चीज़े करनी पड़ती है जिन्हें वह करना ही नहीं चाहती। इंडस्ट्री में इसे कास्टिंग काउच कहते है। कई अभिनेत्रियां है जो शुरुआती तौर पर ही ऐसा करने से माना कर देती है तो कई करियर की वजह से समझौता कर लेती है।
लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताय की ऐसा सिर्फ टेलीवूड की हीरोइंस के साथ नहीं बल्कि हीरोज के साथ भी हो चूका है? यक़ीनन आपको ये सुनने में अजीब और अटपटा लगेगा लेकिन ये बिलकुल सच है। कई बड़े स्टार्स ने ये खुद खुलासा किया है की एक सीरियल में काम के लिए उन्हें क्या क्या पापड़ बेलने बड़े है। कई स्टार्स ने कास्टिंग काउच होने के भी हिंट दिए।
1. अंकित सिवाच
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अंकित सिवाच का। ‘इश्कबाज’ और’बेहद 2′ जैसे टीवी शो में काम कर चुके टीवी एक्टर अंकित ने उस वक़्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने माना कि वह भी कास्टिंग काउच के शिकार हुए है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें बिना कपड़ो के तस्वीरें खींवाने और शेयर करने को कहा जाता था। ऐसी पार्टीज में बुलाया जाता था जिनका काम से कोई लेना देना नहीं था।
2. करण टेकर
टीवी का जाना माना चेहरा करण टेकर भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके है। एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था की उन्हें और रणवीर सिंह को एप्रोच करने वाला एक ही शख्स था जो आज भी बॉलीवुड का जाना माना नाम है।
3. विकास खोकर
हमारी लिस्ट में अगला नाम आता है विकास खोकर का। विकास खोकर ने विकास गुप्ता पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे। विकास खोकर MTV के शो MTV रोडीज़ के विनर रह चुके है।
4. करणवीर बोहरा
हाल फ़िलहाल लॉक उप रियलिटी शो में कैद टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा भी कास्टिंग काउच की बात मान चुके है। करणवीर वोहरा को बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। जब करणवीर वोहरा ऑडिशन देने के लिए गए तो कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे एक सवाल पूछा। जो सीधा सीधा काम के बदले अश्लील हरकते करने को कह रहे थे। हालाँकि की करन ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था।