टीवी के ये बड़े मेल एक्टर्स भी कास्टिंग काउच का हो चुके है शिकार, लिस्ट में शामिल है बड़े बड़े नाम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी के ये बड़े मेल एक्टर्स भी कास्टिंग काउच का हो चुके है शिकार, लिस्ट में शामिल है बड़े बड़े नाम

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आप ने अक्सर ये सुना होगा की हीरोइंस को सेरिअल्स में रोल लेने के लिए

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आप ने अक्सर ये सुना होगा की हीरोइंस को सीरियल्स में रोल लेने के लिए कई बार ऐसी ऐसी चीज़े करनी पड़ती है जिन्हें  वह करना ही नहीं चाहती।  इंडस्ट्री में इसे कास्टिंग काउच कहते है।  कई अभिनेत्रियां है जो शुरुआती तौर पर ही ऐसा करने से माना कर देती है तो कई करियर की वजह से समझौता कर लेती है। 
लेकिन क्या हो अगर हम आपको बताय की ऐसा सिर्फ टेलीवूड की हीरोइंस के साथ नहीं बल्कि हीरोज के साथ भी हो चूका है? यक़ीनन आपको ये सुनने में अजीब और अटपटा लगेगा लेकिन ये बिलकुल सच है। कई बड़े स्टार्स ने ये खुद खुलासा किया है की एक सीरियल में काम के लिए उन्हें क्या क्या पापड़ बेलने बड़े है। कई स्टार्स ने कास्टिंग काउच होने के भी हिंट दिए। 
1649680692 276085607 288797449999438 791013013058382683 n
1. अंकित सिवाच 
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है अंकित सिवाच का। ‘इश्कबाज’ और’बेहद 2′ जैसे टीवी शो में काम कर चुके टीवी एक्टर अंकित ने उस वक़्त सबको चौंका दिया जब उन्होंने माना कि वह भी कास्टिंग काउच के शिकार हुए है। उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें बिना कपड़ो के तस्वीरें खींवाने और शेयर करने को कहा जाता था। ऐसी पार्टीज में बुलाया जाता था जिनका काम से कोई लेना देना नहीं था। 
1649680719 277596740 218116143860353 1745424064453689927 n
2. करण टेकर
टीवी का जाना माना चेहरा करण टेकर भी कास्टिंग काउच का शिकार हो चुके है।  एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने बताया था की उन्हें और रणवीर सिंह को एप्रोच करने वाला एक ही शख्स था जो आज भी बॉलीवुड का जाना माना नाम है। 
1649680740 272933705 363362098853485 2302747767996960447 n
3. विकास खोकर
हमारी लिस्ट में अगला नाम आता है विकास खोकर का। विकास खोकर ने विकास गुप्ता पर कास्टिंग काउच के आरोप लगाए थे।   विकास खोकर MTV के शो MTV रोडीज़ के विनर रह चुके है। 
1649680751 277926643 5187716247945427 3975656107124937989 n
4. करणवीर बोहरा 
हाल फ़िलहाल लॉक उप रियलिटी शो में कैद टीवी के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा भी कास्टिंग काउच की बात मान चुके है। करणवीर वोहरा को बॉलीवुड फिल्म में काम करने के लिए कॉम्प्रोमाइज करने के लिए कहा गया था। जब करणवीर वोहरा ऑडिशन देने के लिए गए तो कास्टिंग डायरेक्टर ने उनसे एक सवाल पूछा। जो सीधा सीधा काम के बदले अश्लील हरकते करने को कह रहे थे। हालाँकि की करन ने उस ऑफर को ठुकरा दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।