रणबीर कपूर की एनिमल से पहले सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुईं ये बड़ी बॉलीवुड फिल्में - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रणबीर कपूर की एनिमल से पहले सैफ अली खान के पटौदी पैलेस में शूट हुईं ये बड़ी बॉलीवुड फिल्में

रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे है। फिल्म के सेट से उनकी

रणबीर कपूर इन दिनों
अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल की शूटिंग कर रहे है। फिल्म के सेट से उनकी एक तस्वीर भी
लीक हुई है। जिसमें रणबीर कपूर और अनिल कपूर बदले-बदले से नजर आ रहे है।
इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग गुड़गांव के पटौदी
पैलेस में चल रही है। यह पैलेस और किसी का नहीं बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान
का है।

1658827325 d9f5552f9c105f53911e96fed1eab2de

जैसा ही हम सभी जानते है कि सैफ अली खान को पटौदी का नवाब कहा जाता है तो
उन्हें ये नाम किसी फिल्म के कैरेक्टर की वजह से नहीं बल्कि इसलिए दिया गया है
क्योंकि अभिनेता असल में पटौदी के नवाब है। ये 200 साल पुराना पटौदी हाउस हरियाणा
के गुरुरग्राम से 26 किलोमीटर दूर अरावली की पहाड़ियों में बसा हुआ है।  

1658827649 153362 mocareowev 1610656318

नवाब सैफ का ये पैलेस वैसे तो अपनी खूबसूरती के लिए काफी फेमस है लेकिन इसके
अलावा ये पैलेस फिल्मों की शुटिंग के लिए भी काफी जाना जाता है। इस पैलेस में
बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग हुई है। एनिमल से पहले सैफ अली खान की वेब
सीरीज तांडव की शूटिंग भी इसी पैलेस में हुई थी उस दौरान अभिनेता अपने पटौदी हाउस
में 20 दिनों के लिए रुके थे। फिल्म के ट्रेलर में पूरे पटौदी पैलेस की झलक देखने
को मिली थी।

1658827296 rang de basanti film

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म रंग दे बसंती के
कुछ हिस्सों की शूटिंग पटौदी पैलेस में ही हुई थी। हालांकि वो बात अलग है कि फिल्म
में पटौदी पैलेस को पहचान पाना काफी मुश्किल है। इस फिल्म में सैफ अली खान की बहन
सोहा अली खान भी अहम रोल में नजर आई थीं।

शाहरुख खान और प्रीति जिंटा स्टारर वीर जारा आज भी कई लोगों की फेवरेट फिल्म
है। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान के दो प्रेमियोंक की कहानी को दिखाया गया था।
फिल्म में प्रीति जिंटा एक बड़े अमीर घर की बेटी के किरदार में नजर आई थी। फिल्म
में उनका काफी आलीशान बंगला दिखाया गया था। तो बता दें कि यह बंगला और कोई नहीं
बल्कि पटौदी पैलेस ही था। जिसमें फिल्म के कई सीन्स शूट किए गए थे।

1658827314 964012 pataudipalace diningroom

इनके अलावा पटौदी पैलेस में कई फिल्मों की शूटिंग की गई है जिसमें मंगल पांडे,
माय फादर और मेरे ब्रदर की दुल्हन, जब तक है जान भी शामिल है। सैफ अली खान का ये पैलेस करीब 10
एकड़ में फैला हुआ है जिसमें कुल 150 कमरे हैं। इस पैलेस की कीमत 800 करोड़ से भी
ज्यादा बताई जाती है। इस पैलेस को इब्राहिम कोठी के नाम से भी जाना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।