बड़े पर्दे पर ये कलाकार गए "पिट", लेकिन टीवी पर है ये सुपर "हिट" - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बड़े पर्दे पर ये कलाकार गए “पिट”, लेकिन टीवी पर है ये सुपर “हिट”

NULL

तकदीर हमे कब कहा और कैसे ले जाए ये कोई नहीं जानता। वैसे ही पर्दे पर आने वाले कलाकारों ने रोल तलाशने से पहले कभी नहीं सोचा था कि उन्हें कैसे-कैसे रोल करने पड़ेंगे। जहां बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे है जिन्हे देखकर ये कहा जा सकता है कि यह लंबी रेस के घोड़े हैं और बॉलीवुड इनका नाम पुकारेगा, लेकिन बॉलीवुड के दर्शकों ने इन्हें नकार दिया। जिन दर्शकों ने बड़े पर्दे पर इन कलाकारों को नकारा है, वहीं इन्हें छोटे पर्दे पर प्यार दे रहे हैं। जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे है कुछ ऐसे कलाकारों के बारे में जिन्हे बॉलीवुड ने तो नकार दिया लेकिन छोटे पर्दे ने प्यार दिया।

#विवेक मुशरान 

Vivek Mushran

विवेक मुशरान के करियर की शुरुआत जानदार हुई थी। वर्ष 1991 में आई ‘सौदागर’ में विवेक काफी क्यूट दिखे थे। लोगों को लगा था कि आने वाला समय में यह लड़का स्टार बनेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी करने में विवेक कामयाब नहीं रहे। सौदागर के बाद विवेक ने कई फिल्में की, जिसमें राम जाने, ऐसी भी क्या जल्दी है, फर्स्ट लव लेटर और अनजाने शामिल है। जिसके बाद विवेक ने मायूसी के साथ छोटे पर्दे का रुख किया जिससे उन्हें छोटे पर्दे पर काफी पसंद किया गया।

#अरमान कोहली 

Armaan Kohli

डायरेक्टर राजकुमार कोहली के बेटे अरमान कोहली के करियर की शुरुआत अच्छी रही। 90 के दशक में उन्होंने औलाद के दुश्मन और कहर जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर अरमान 5 साल तक वह बड़े पर्दे से गायब रहे। 5 साल बाद अरमान कोहली की फिल्म जानी दुश्मन लोगों ने देखी जिसमें कई सारे कलाकारों ने काम किया था। फिल्म फ्लॉप रही और साथ ही अरमान का करियर भी ढलान पर आ गया। इसके बाद अरमान को रियलटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का मौका मिला और यहां से इनकी गाड़ी पटरी पर फिर वापस आई। अरमान कोहली को छोटे पर्दे पर काफी काम और प्यार मिला। साथ ही, वह बड़े पर्दे पर भी दिख जाते हैं। हाल ही में वह सलमान के साथ ‘प्रेम रतन धन पायो’ मूवी में दिखाई दिए थे।

#रॉनित रॉय 

Ronit Roy

साल 1992 में जान तेरे नाम से रॉनित रॉय ने अपना करियर शुरू किया। इसके बाद रॉनित ने कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें असली पहचान नहीं मिल पाई। जिसके बाद वह मिहिर के अवतार में क्योंकि सास भी कभी बहू में दिखे। छोटे पर्दे पर ढेर सारा प्यार मिलने के बाद रॉनित ने छोटे पर्दे पर जमकर काम किया। ऐसा नहीं है कि रॉनित ने बड़े पर्दे पर काम करना छोड़ दिया लेकिन छोटे पर्दे पर वो ज्यादा सक्रिय रहते हैं।

#अपूर्व अग्निहोत्री 

apurva agnihotri

अपूर्व को परदेस में शाहरुख के साथ पहली फिल्म मिली थी। वह लुक्स में भी अच्छे हैं और उन्होंने एक्टिंग भी अच्छी की थी। लेकिन इसके बाद अपूर्व की कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप होती चली गईं। जिसके बाद अपूर्व ने बड़े पर्दे की तरफ फिर पलट कर नहीं देखा। अब वह छोटे पर्दे के जाने माने कलाकार हैं।

#अयूब खान 

Ayub Khan

बॉलीवुड में अयूब खान को खूब मौका मिला है। उन्होंने 20 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। लेकिन फिर भी उन्हें अलसा पहचान नहीं मिल पाई, जिसके बाद अयूब ने टीवी शो उतरन में जग्गी ठाकुर का किरदार निभाया। और अब अयूब खान कई सीरियल्स और टीवी शो में दिखाई देते हैं।

#शेखर सुमन 

Shekhar Suman

शेखर सुमन ने उत्सव, अनुभव, रणभूमि और इंसाफ अपने लहू से जैसी फिल्मों में काम किया है। लेकिन बड़े कलाकारों के बीच अपनी पहचान बनाने में शेखर सुमन को परेशानी होती रही। जिसके बाद वह छोटे पर्दे पर आए। यहां उन्हें ‘देख भाई देख’ सिरियल में लोग पहचानने लगे। इसके बाद शेखर सुमन ने मूवर्स एंड शेखर्स में अपनी पॉपुलेरिटी का सारा हिसाब बराबर कर लिया।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।