इन कलाकारों को 2021 में सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए मिला है नेशनल अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन कलाकारों को 2021 में सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए मिला है नेशनल अवार्ड

image 7516602 1
Kriti Senon ने फिल्म मिमी एक सेरोगेट मदर का अविश्वसनीय किरदार निभा कर नेशनल अवार्ड अपने नाम किया है।

 

20231017279L scaled
Alia Bhatt को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में उनके अभनय के लिए मिला है नेशनल अवार्ड
image 4886372
फिल्म पुष्पा – द राइज़ के लिए साउथ सुपरस्टार Allu Arjun को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
pankajtripathi nataionl d
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर Pankaj Tripathi ने फिल्म ‘मिमी’ में सपोर्टिंग रोल निभा कर ये दूसरा नेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिया है
image 8693357
सिंगर Shreya Ghoshal को उनका पांचवां नेशनल अवार्ड फिल्म ‘Iravin Nizhal’ के गाने ‘Maayava Chaayava’ के लिए मिला है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।