ये हैं Bollywood के मशहूर सितारें और उनके हमशक्ल,नंबर 4 को देख चौंक जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ये हैं Bollywood के मशहूर सितारें और उनके हमशक्ल,नंबर 4 को देख चौंक जायेंगे आप

यह दुनिया इतनी बड़ी है कि कहीं ना कहीं हमारी शक्ल का हमसे जरूर टकारा ही जाता है।

यह दुनिया इतनी बड़ी है कि कहीं ना कहीं हमारी शक्ल का हमसे जरूर टकारा ही जाता है। ऐसे में लोगों का इस बात से बड़ी हैरानी होती है कि वह इसे कुदरत का करिश्मा कहकर अपने मन को तसली दे लेते हैं। लेकिन Bollywood के कुछ सितारों के भी चेहरे आम दुनिया में घूम रहे हैं। तो चालिए आज हम बात करेंगे बॉलीवुड के उन स्टार्स के बारे में जिनके हमशक्ल को देखने के बाद आपको भी सच में कुदरत पर यकीन हो ही जाएगा।

hcmp44421 61604

1.अरबाज़ खान

अरबाज़ खान Bollywood के मशहूर अभिनेता होने के साथ-साथ फेमस डायरेक्टर भी है अरबाज़ खान ने बॉलीवुड में बहुत सी हिट फिल्मे बनाई है।और इनके हमशक्ल भी है जोकि टॉप टेनिस प्लेयर है ।

Arbaaz Khan and Football Player Roger Federrer

2.ऋतिक रोशन

Bollywood के सुपरस्टार ऋतिक रोशन के डांस और लुक की लाखो लड़किया आज भी दीवानी है, आपको बता दे की अमेरिकन एक्टर ब्रेडली चार्लिस कूपर देखने में बिल्कुल बॉलीवुड एक्टर हृतिक रौशन जैसा ही लगते हैं।

Hrithik Roshan and Bradley Cooper

इस मुश्किल समय में इस तरह ऋतिक और बाकी बॉलीवुड सितारों ने Sonali Bendre को बोली दिल छू लेने वाली बात

3.जॉन अब्राहम

Bollywood  के सबसे हैंडसम अभिनेता में से एक जॉन अब्राहम के डुब्लिकेट मुबाशिर मलिक हैं।

bollywood look alike 3 1

4.इमरान हाशमी

इमरान हाशमी Bollywood के जाने माने अभिनेताओं में से एक हैं। वे फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए जाने जाते हैं बता दे की इमरान खान का भी एक हमशक्ल है, जी जिस शख्स की बात कर रहे हैं वो पाकिस्तान के मजदाक जान हैं जिसे देखने के बाद आपको दोनों में फर्क कर पाना बेहद मुश्किल हो जायेगा।

5b3c6d8837c05 big

5.प्रियंका चोपड़ा

Bollywood की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की तरह दिखने वाली एक हूबहू लड़की है जो सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई है। बता दें कि नवप्रीत बंगा नाम की एक लड़की प्रियंका चोपड़ा की हमशक्ल कहलाकर खूब चर्चा में हैं। नवप्रीत कनाड़ा की रहने वाली है उनके नैन-नक्श बिलकुल प्रियंका चोपड़ा से मिलते हैं।

10 26 570700300priyanka ll

6.सैफ अली खान

Bollywood के नवाब सैफ अली खान के हमशक्ल भी हैं। लेकिन वह सैफ की तरह आलिशान जिंदगी नहीं जीते हैं बल्कि एक पेट्रोल पम्प पर काम करते हैं।

saif ali khan

7.अनुष्का शर्मा

Bollywood की खुबसूरत अभिनेत्री एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और पाकिस्तानी सिंगर नाजिया हसन से काफी मिलते-जुलते हैं।

10 25 407548300anushka ll

8.ऐश्वर्या राय बच्चन

Bollywood की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन आज किसी भी तरह के परिचय की मोहतज नही है। लेकिन ऐश्वर्या की तरह ही दिखने वाली एक और बॉलीवुड एक्टे्रस भी हैं जो उनसे काफी मिलती है बॉलीवुड फिल्म लकी में स्नेहा उल्लाल को तो लगभग सभी ने देखा होगा वह बिल्कुल ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह ही लगती हैं।

e8333b0f6de80cbae60afe4bbe12f187

9.कटरीना कैफ

Bollywood की खुबसूरत अभिनेत्री कटरीना कैफ और अभिनेत्री ज़रीन खान दोनों ही एक्ट्रेस एक दुसरे से काफी हद तक मिलती जुलती है।

96705 zarine katrina kaif 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।